ऑटो एक्सपो स्पेशल ऑफर: एस. मानसी होंडा में आजीवन रोड टैक्स पर 50% तक की छूट, फ्री पेट्रोल और आकर्षक फाइनेंस सुविधा


मुंगेली । ऑटो एक्सपो के अवसर पर एस. मानसी होंडा द्वारा ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर्स की घोषणा की गई है। होंडा टू-व्हीलर खरीदने वालों को इस विशेष अभियान के तहत आजीवन रोड टैक्स पर 50 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। इसके साथ ही हर फाइनेंस पर फ्री हेडफोन और 5 लीटर पेट्रोल मुफ्त प्रदान किया जा रहा है।
एस. मानसी होंडा प्रबंधन के अनुसार ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आसान फाइनेंस स्कीम और सबसे कम ब्याज दर पर वाहन उपलब्ध कराए जा रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक लोग होंडा के भरोसेमंद और उन्नत तकनीक वाले टू-व्हीलर्स का लाभ उठा सकें।


यह ऑटो एक्सपो स्पेशल ऑफर मुंगेली स्थित बिलासपुर रोड शोरूम और लोरमी स्थित नहर के पास, पंडरिया रोड शोरूम पर उपलब्ध है। इच्छुक ग्राहक अधिक जानकारी के लिए मुंगेली शोरूम के मोबाइल नंबर 7900000143, 9131402454 तथा लोरमी शोरूम के नंबर 9685010000, 7580803131 पर संपर्क कर सकते हैं।

ऑटो एक्सपो के इस खास मौके पर एस. मानसी होंडा के ऑफर्स को लेकर दोपहिया वाहन खरीदारों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.



