केवल निर्धारित स्थलों पर ही वाहनों की पार्किंग की जाये – एसएसपी विजय अग्रवाल



अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
दुर्ग । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल द्वारा आज कंट्रोल रूम सभाकक्ष में यातायात पुलिस दुर्ग की समीक्षा बैठक ली गई। आगामी त्यौहारी सीज़न को दृष्टिगत रखते हुये यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। एसएसपी ने स्पष्ट निर्देश दिये कि सभी प्रमुख बाजार क्षेत्रों में केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही वाहनों की पार्किंग की जायेगी , किसी भी स्थिति में सड़क किनारे अथवा नो पार्किंग क्षेत्र में वाहन खड़ा नहीं किया जायेगा। दुर्घटना में कमी लाने हेतु समन्वित प्रयास करने की जरूरत बताते हुये उन्होंने कहा कि चौक चौराहे पर ई रिक्शा चालकों द्वारा जमावड़ा लगाकर जाम की स्थिति निर्मित की जाती है जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है , उसे रोकने का प्रयास किया जाये। ओवर स्पीडिंग पर स्पीड नियंत्रण हेतु स्पीडगन का प्रयोग कर कार्यवाही करें और शराब पीकर वाहन चलाने वालो पर भी विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही करें। इसके अलावा बैठक में हेलमेट एवं सीटबेल्ट लगाने अनुपालन सुनिश्चित करने कहा गया। यातायात पुलिस की मीटिंग में बताया गया कि विशेष प्रबंध के तहत अक्षयगंगा मार्केट में बढ़ती भीड़ को देखते हुये यातायात नियंत्रण हेतु अलग पार्किंग स्थल निर्धारित किये गये हैं।दक्षिण गंगोत्री क्षेत्र में बाजार आने वाले नागरिक अपने वाहन सर्कस मैदान पार्किंग स्थल में ही खड़ा करेंगे। पावर हाउस एवं जवाहर मार्केट क्षेत्र के लिये लाल मैदान के समीप पार्किंग स्थल निर्धारित किया गया है। इसके अतिरिक्त जिले के नो – एंट्री जोन – दुर्ग शहर , सेंट्रल एवेन्यू रोड (भिलाई) , कसारीदिह से बोगदा पुलिया (जामुल) , लिंक रोड (सुपेला से छावनी चौक) तथा महाराजा चौक से बोरसी मार्ग – पर निर्धारित समय में भारी वाहनों एवं चारपहिया वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा और उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। मालवाहक वाहनों में सवारी परिवहन करने वालों के विरुद्ध सघन चालानी कार्यवाही की जायेगी। इस हेतु विशेष निगरानी दलों का गठन किया गया है जो निरंतर अभियान संचालित करेंगे। ऑपरेशन सुरक्षा अभियान का उद्देश्य दीपावली पर्व के दौरान नागरिकों की सुरक्षा , यातायात अनुशासन तथा जन – सुविधा सुनिश्चित करना , ताकि त्यौहार के अवसर पर किसी प्रकार की दुर्घटना अथवा अव्यवस्था ना हो। यातायात पुलिस दुर्ग सभी नागरिकों से अपील करती है कि वे यातायात नियमों का पालन करें , निर्धारित पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें , बिना हेलमेट अथवा बिना सीट बेल्ट वाहन ना चलायें तथा ओवर स्पीडिंग से बचें। आपका सहयोग ही सुरक्षित एवं व्यवस्थित दीपावली की सफलता की कुंजी है।

The News Related To The News Engaged In The Apna Chhattisgarh Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.

