गोस्वामी परिवार के आयोजन में चित्रकूट के कथा वाचक पंडित श्री कृष्ण गोपाल शास्त्री वेदव्यास जी है।


रिपोर्टर,,,, रूपचंद रॉय
सीपत । परसाही (धनियां)में 30 नवंबर रविवार को भव्य कलश यात्रा के संगीतमई अमृत रूपी श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की धारा प्रारंभ हुई l जिसमें गोस्वामी परिवार की ममता मई मां स्वर्गीय श्रीमती कुंती देवी गोस्वामी की वार्षिक श्राद्ध में चित्रकूट के कथा वाचक पंडित श्रीकृष्ण गोपाल शास्त्री जी की मुखार वृंद से प्रथम दिन भगवान का महात्म्य कथा वर्णन का आनंद लिया l कथा प्रारंभ होने का समय दोपहर 3बजे से शाम 7 बजे महाआरती से संपन्न हुई l प्रतिनिधि रात्रि में कीर्तन भजन,जगराता कार्यक्रम, छत्तीसगढ़ी लोककारों के द्वारा विशेष प्रस्तुतियों के साथ भक्तिमय वातावरण भगवत भजन होगी l

इसमें मुख्य यजमान के रूप में कैलाश अन्नू गोस्वामी,ओम स्वाती गोस्वामी है ,इसके अलावा कथा का कार्यभार एवं देखरेख में आयोजक कर्ता शिवरतन गिरी गोस्वामी, रतन गिरी गोस्वामी, हीरा गिरी गोस्वामी, नीलमणि गोस्वामी, अशोक गोस्वामी, नंदनी लक्ष्मण गोस्वामी, कल्पना राजेश्वर गोस्वामी, नूतन विजय पुरी गोस्वामी, मंजू रामेश्वर गोस्वामी, सरोज जगन्नाथ गोस्वामी, पार्वती गोस्वामी, संतोषी गोस्वामी, रिया गोस्वामी,विजय गोस्वामी विनय गोस्वामी, सृजल गोस्वामी,प्रफुल्ल गोस्वामी मोक्ष गोस्वामी देवव्रत गोस्वामी दृष्टि गोस्वामी मोटू गोस्वामी शनि गोस्वामी हेमंत गोस्वामी वीर गोस्वामी परी गोस्वामी जागृति गोस्वामी सहित गोस्वामी परिवार का इस श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा l




The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.




