एक माह बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा नहीं किया गया है कार्यवाही।

0
Screenshot_20251105_091416.jpg

ईट भट्ठा संचालक ने खेत में लगाया था अवैध बिजली तार, तार की चपेट में आए नाबालिक युवक की हुई थी मौत एक माह बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं

अवैध ईट भट्ठा संचालक कि लापरवाही से मासूम युवक कि गई थी जान
रिपोर्टर ✒️ रूपचंद रॉय बिलासपुर
मस्तूरी । मस्तूरी जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत जोधरा में मुन्नी लाल कुम्हार द्वारा अपने खेत में बिजली का करंट तार लगाया गया था जिसमें बिजली करेंट लगने से नाबालिक युवक की मौत हो गई, थी नाबालिग का मस्तूरी में पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए थे उसके बाद एक महिने बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है विकास तिवारी निवासी जोधरा के अनुसार शनिवार 4 अक्टूबर को विनोद केवट के पुत्र गौतम कुमार केवट 14 वर्ष ने 12 बजे अपने 4 साथियों के साथ नदी नहाने हुए गए थे नहाने के बाद वापस घर लौटते समय मुन्नी लाल पिता नान्हू जो कि अवैध पंजा ईट भट्ठा संचालक है उसके घर के पीछे लगे झींकन तार के चपेट में आने से गौरव केवट की घटना स्थल पर मौत हो गई थी अन्य बच्चे साथियों नाम हितेश, आजाद, समीर, मनीष, सहमे भागते खेत मालिक के घर पहुंच कर करेंट में चुपके हुए। खबर बताया। तब घर मालिक मुन्नी लाल कुम्हार के बड़े। बेटा ने में कनेक्शन तार बिजली करेंट बंद कर गौतम के पर में चुपके हुए तार को निकाल कर सीधे बिलासपुर हॉस्पिटल ले गए थे युवक को जिला अस्पताल में मृत घोषित कर दिया था उसे घर वाले मस्तूरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रात भर रखे गए थे रविवार 11 बजे डाक्टरों के आने पर पी एम कर शव परिजनों को सौंप दिए गए थे पचपेड़ी पुलिस जांच में जुटी हुई थी लेकिन एक माह बीत जाने के बाद कोई भी प्रकार का कार्यवाही नहीं हुई है अवैध बिजली तार लगाने वाला और अवैध पंजा ईट भट्ठा संचालित करने वाला भी है ग्राम जोंधरा में खुलेआम बेधड़क घूम रहा है पुलिस के हाथ से बाहर है अवैध बिजली करंट लगाने वाले ने मृत परिवार के परिजनों का कहना है कि हमारे नाबालिग बच्चे को एक माह बीत गया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई है
मृत परिवार के परिजनों ने बिलासपुर पुलिस अधीक्षक से   इन्साफ मांगने की गुहार लगाई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!