मुंगेली की श्रद्धेय समाजसेविका माता शीला रानी वाधवा का निधन, नगर में शोक की लहर

0
IMG-20251204-WA0569.jpg

आज हुआ स्वर्गवास, कल प्रातः 9 बजे निकलेगी अंतिम यात्रा

मुंगेली। नगर के दाऊपारा चौक क्षेत्र से एक अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। नगर के प्रतिष्ठित वाधवा परिवार की वरिष्ठ महिला सदस्य माता शीला रानी वाधवा जी (स्वर्गीय बलराम वाधवा जी की धर्मपत्नी) का आज गुरुवार, 04 दिसंबर 2025 को मुंगेली में अकस्मात स्वर्गवास हो गया। उनके निधन से पूरे नगर में शोक की लहर व्याप्त हो गई है। लोग एक-दूसरे को यह दुःखद समाचार बताते हुए गहरी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।

स्वर्गीय शीला रानी वाधवा जी पूर्व पार्षद एवं चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री राजकुमार वाधवा की बड़ी माता जी थीं। वे धार्मिक प्रवृत्ति की, मिलनसार स्वभाव की एवं परिवार को एक सूत्र में बांधकर रखने वाली महिला के रूप में जानी जाती थीं। सामाजिक एवं पारिवारिक जीवन में उनका योगदान हमेशा स्मरणीय रहेगा।

परिवार से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उनकी अंतिम यात्रा कल शुक्रवार, 05 दिसंबर 2025 को प्रातः 9 बजे उनके निवास स्थान दाऊपारा चौक, मुंगेली से निकलकर मुक्तिधाम, मुंगेली पहुंचेगी, जहां विधिवत अंतिम संस्कार किया जाएगा। अंतिम यात्रा में नगर के जनप्रतिनिधि, व्यापारी वर्ग, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में नागरिकों के शामिल होने की संभावना है।

शोक संतप्त परिवार

दिवंगत माता जी के शोकाकुल परिजनों में
मनीष वाधवा एवं रितेश वाधवा (पुत्र), राम वाधवा एवं प्रदीप वाधवा (देवर), हरीश खन्ना, बृजभूषण धीर, नवदीप लूथरा (बिलासपुर), अजय नय्यर (जबलपुर – दामाद), आयुष्मान वाधवा व अंगद वाधवा (पौत्र), एवं राजकुमार वाधवा (भतीजा) शामिल हैं, जिन पर इस दुःख की घड़ी में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

व्यवसायिक एवं सामाजिक पहचान

वाधवा परिवार नगर के प्रतिष्ठित व्यापारिक परिवारों में गिना जाता है। परिवार द्वारा महावीर साईकल स्टोर, महावीर मोटर्स, प्रदीप ड्रेसेस, महावीर इंटरप्राइजेज एवं शिखर सुपर बाजार जैसे प्रमुख व्यापारिक प्रतिष्ठानों का संचालन किया जाता है। इनके माध्यम से परिवार की सामाजिक सहभागिता एवं सेवा कार्यों की पहचान भी बनी हुई है।

श्रद्धांजलियों का दौर जारी

नगर के जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, व्यापारिक संगठनों एवं नागरिकों द्वारा दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। सभी ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि वह दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिवार को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें।

निवास स्थान – दाऊपारा चौक, मुंगेली (छत्तीसगढ़)
संपर्क – 9893751199

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!