मुंगेली में 12 दिसम्बर को हृदय रोग एवं सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. प्रतीक पांडेय का परामर्श शिविर

0
IMG-20251209-WA0331.jpg

मुंगेली । शहरवासियों के लिए राहत की खबर है। अब मुंगेली में हृदय संबंधी गंभीर समस्याओं और हार्ट सर्जरी से जुड़े मामलों में विशेषज्ञ परामर्श की सुविधा उपलब्ध होने जा रही है। श्री वेंकटेश सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल, रायपुर के हृदय रोग एवं हृदय सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. प्रतीक पांडेय आगामी 12 दिसम्बर 2025 को मुंगेली स्थित यशोदा हॉस्पिटल में मरीजों का परीक्षण करेंगे। यह शिविर प्रत्येक माह के दूसरे शुक्रवार को आयोजित किया जाएगा। डॉ. पांडेय (DrNB–CTVS, FIPCS) देश के प्रतिष्ठित अस्पतालों जैसे नारायणा हृदयालय (कोलकाता), मणिपाल हॉस्पिटल (कोलकाता) और श्री सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल (रायपुर) में सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में वे श्री वेंकटेश सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल, रायपुर में हृदय रोग विशेषज्ञ एवं वरिष्ठ सर्जन के रूप में कार्यरत हैं।

परामर्श समय : दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक
उपलब्ध विशेषज्ञ सेवाएँ :
बायपास सर्जरी
वाल्व रिप्लेसमेंट सर्जरी/वाल्व रिपेयर
हृदय में छेद की सर्जरी
बच्चों की समस्त हार्ट सर्जरी
मिनिमली इनवेसिव हार्ट सर्जरी
वैस्कुलर सर्जरी
ASD/VSD क्लोज़र सर्जरी

शिविर में हृदय रोगों के शुरुआती लक्षण, सर्जरी की आवश्यकता, उपचार विकल्प और आगे की चिकित्सा प्रक्रिया पर विस्तृत मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि हार्ट मरीजों को अब बड़े शहरों तक दौड़ लगाने की आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकि अब विशेषज्ञ परामर्श स्थानीय स्तर पर उपलब्ध होगा।

परामर्श हेतु पूर्व पंजीयन के लिए संपर्क नंबर – 9752706256

स्थान : यशोदा हॉस्पिटल, मुंगेली
(बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने, बिलासपुर रोड, दाउपारा, मुंगेली)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!