संकुल स्तरीय सांस्कृतिक/ टी. एल. एम / एफ. एल.एन / आनंद मेला / जादुई पिटारा कार्यक्रम के साथ ही दो शिक्षकों को सेवानिवृत्ति होने पर दी गई बिदाई….

0
IMG-20260115-WA0952.jpg

रिपोर्टर ✒️ रूपचंद रॉय

बिलासपुर । मस्तुरी क्षेत्र के टिकारी संकुल अन्तर्गत ग्राम पंचायत डोड़की के शासकीय प्राथमिक शाला में संकुल स्तरीय सांस्कृतिक/ टी. एल. एम / एफ. एल. एन / आनंद मेला/ जादुई पिटारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें संकुल स्तर के सभी स्कूलों से बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमें बच्चों की उत्साहवर्धन बढ़ाने के साथ ही छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का बच्चों द्वारा स्टॉल लगा कर अनेकों प्रकार के खाद्य व्यंजनों का स्वाद लिया गया। बच्चों को उज्जवल भविष्य के लिए शिक्षा की दिशा में हमेशा शिक्षकों को सदैव तत्परता से बच्चों की पढ़ाई एवं कला पर ध्यान दे और उस दिशा में बच्चों लोगों का मनोबल बढ़ाने का काम करना चाहिए। साथ ही दो प्रधान पाठकों को सेवानिवृत्त होने पर सभी शिक्षकों द्वारा केक काटकर बिदाई भी दी गई और जिसमें 01 रामेश्वर सुमन 02 उतरा कुमार राव इन दोनों शिक्षकों ने अपनी पूरी जीवन शिक्षा के क्षेत्र मे समर्पित किया है, इनके पढ़ाए सैकड़ों बच्चे अधिकारी कर्मचारी बनकर अपने गांव एवं माता पिता का नाम रौशन भी किया है।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी विजय टांडे भी उपस्थित रहे…

जिला शिक्षा अधिकारी विजय टांडे ने कहा की बच्चे ही हमारे देश के आने वाले भविष्य है जो की अच्छी शिक्षा से ही यह संभव है , साथ शिक्षक भी अपने इस कर्तव्यों का पालन सुनिश्चित तरीके करेंगे , सही समय पर शाला में पहुंचना और ईमानदारी पूर्वक बच्चों के उज्जवल भविष्य का निर्माण करना यह अच्छी शिक्षकों की पहचान है।

इस कार्यक्रम मे उपस्थित रहे….

जिला शिक्षा अधिकारी विजय टांडे, बी. आर. सी सुरज सिंह, जिला पंचायत सदस्य शतकली बावरे, संकुल प्रभारी सु श्री तृप्ति कोसरिया, टिकारी संकुल प्रभारी मन्नूलाल कुर्रे, प प्रधान पाठक रामेश्वर सुमन, प्रधान पाठक उतरा कुमार राव,

प्रधान पाठक
संतनु भार्गव, सुनील डहरे, इंद्रा भानु, देवेन सिंह क्षत्रिय, प्रतिमा यादव, रुमला केरकेट्टा, जितेन्द्र गुप्ता, लक्ष्मी राय देवनारायण कंवर, प्रवीण सिंह साथ ही सभी शिक्षक शिक्षिका एवं भारी संख्या मे पंच सरपंच सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!