बेशकीमती सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा निजी स्कूल संचालित कर कमा रहे हैं मोंटी रकम।

0
IMG-20251111-WA0072.jpg

रिपोर्टर ✒️ रूपचंद रॉय बिलासपुर
मस्तूरी। मस्तुरी जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत पताईडीह में जैतपुरी जाने की ओर  वाली सड़क से कुछ दूरी पर   सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर निजी स्कूल  जी,ए,डी, के नाम से चलाया जा रहा है और  छत्तीसगढ़ सरकार व राजस्व विभाग को लाखों रुपयो का घाटे में पहुंचाया जा रहा है  जबकि सरकार की सरकारी जमीन है  उसको जी,एम,डी स्कूल के संचालक द्वारा प्रति छात्र छात्राओं से सालाना 6 हजार से अधिक रुपए ले रहे हैं सरकारी जमीन पर कब्जा कर स्कूल संचालित कर लाखों रुपयो का कमाई किया जा रहा है ।

सरपंच मीन काठरे से जानकारी लिया गया तो उन्होंने कहा कि पूर्व सरपंच द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कराकर स्कूल संचालित के लिए सौंप दिया गया था जिसमें आधी कमाई उसको भी मिलता रहा इस जमीन में स्कूल खोलकर अवैध कब्जा कर व्यावसायिक बना कर उपयोग कर कब्जाधारी अपनी जेब भर रहा है। वहीं मस्तुरी व पचपेड़ी राजस्व विभाग के अधिकारी  व प्रशासन के अफसर मूकदर्शक बने हुए हैं। रहे अनदेखी सरकारी जमीन को कब्जा कर मोटी रकम का हो रहा खेल तहसील कार्यालय के अफसरों से मिलीभगत कर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कब्जेधारी द्वारा कब्जा की गई जमीन पर जी,ए,,डी के नाम पर स्कूल खोलकर उपयोग कर उससे पढ़ने वाले बच्चों से मोटी कमाई की जा रही है। 6 वर्ष से चल रहा है सरकारी जमीन पर स्कूल मनमानी रुपए कमा रहे हैं इसके बाद भी  प्रशासन के अफसर उसकी अनदेखी कर रहे हैं। इससे अवैध कब्जा करने वाले के हौसले बढ़ते जा रहे हैं। ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों का कहना है कि सरकारी जमीन को मुक्त कराने के लिए बिलासपुर कलेक्टर महोदय को अवगात कराने की बात कही जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!