अमरकंटक में 12 नवंबर से 10 दिवसीय ध्यान एवं सत्संग शिविर होगा प्रारंभ । स्वामी व्यासानंद जी महाराज के संरक्षण में पूर्ण होगा आयोजन।

0
IMG-20251110-WA1072.jpg

संवाददाता – श्रवण उपाध्याय

अमरकंटक। मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक जो मध्य प्रदेश के प्रमुख पर्यटन एवं धार्मिक तीर्थ स्थल है जहां आगामी 12 नवंबर से 21 नवंबर 2025 तक दस दिवसीय ध्यान एवं सत्संग शिविर का भव्य आयोजन किया जा रहा है ।

अमरकंटक में आयोजन की तैयारियाँ जोरों पर हैं । प्रबंधक एवं कार्यकर्ता व्यापक स्तर पर व्यवस्थाओं में जुटे हुए हैं ।

यह ध्यान योग शिविर परम पूज्य संत स्वामी व्यासानंद जी महाराज के संरक्षण में एवं विश्व स्तरीय संतमत सत्संग समिति के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है । समिति का मुख्यालय महर्षि मेहिं ब्रह्मविद्यापीठ हरिद्वार (उत्तराखंड) में स्थित है ।

शिविर के दौरान दस दिनों तक ध्यान , योग , भजन , प्रवचन एवं आध्यात्मिक सत्संग का आयोजन होगा । देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले साधक , भक्त , अनुयायी एवं शिष्यगण इसमें भाग लेंगे । आयोजन स्थल पर प्रचार-प्रसार , आवास , भोजन एवं यातायात की समुचित व्यवस्था की जा चुकी है ।

पवित्र नगरी अमरकंटक का प्राकृतिक एवं आध्यात्मिक वातावरण ध्यान एवं साधना के लिए अत्यंत अनुकूल माना जा रहा है । अब यह देखना रोचक होगा कि इस दिव्य आयोजन में कितनी बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपनी भागीदारी निभाते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!