अंबेडकर का आपत्तिजनक पोस्ट लगाने वाला आरोपी पापू उर्फ सुजीत यादव गिरफ्तार

0
IMG-20251130-WA0852.jpg


रिपोर्टर ✒️ रूपचंद रॉय
सक्ती । थाना सक्ती क्षेत्र में बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर का आपत्तिजनक पोस्ट व्हाट्सऐप स्टेट्स पर लगाने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पापू यादव उर्फ सुजीत यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। मामला अपराध क्रमांक 434/2025, धारा 299 बीएनएस के तहत दर्ज किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी कलेश्वर जुलहा, निवासी ग्राम सिरली, जो भीम आर्मी भारत एकता मिशन छत्तीसगढ़ का ब्लॉक अध्यक्ष है, ने 28 नवंबर 2025 को थाना सक्ती में रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि 27 नवंबर को उसके मित्र हरि पाटले ने व्हाट्सऐप स्टेट्स पर पापू यादव द्वारा डाले गए अंबेडकर के आपत्तिजनक पोस्ट को देखा। इस पोस्ट से बाबा साहेब के अनुयायियों की भावनाएँ आहत हुईं और समाज में आक्रोश का माहौल बन गया।

रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना आरंभ की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल सिंह ठाकुर के निर्देश पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश यादव के मार्गदर्शन में टीम ने आरोपी के ग्राम औरदा स्थित निवास पर दबिश दी। पूछताछ में आरोपी ने आपत्तिजनक पोस्ट लगाने की बात स्वीकार की और स्टेट्स डालने में प्रयुक्त मोबाइल भी पुलिस को सौंप दिया, जिसे जप्त कर लिया गया है।

जांच में अपराध धारा सदर के पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर पुलिस ने आरोपी (उम्र 27 वर्ष) को गिरफ्तार किया और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।

कार्रवाई में थाना प्रभारी लखन लाल पटेल, प्रधान आरक्षक विनोद कंवर और शब्बीर मेमन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!