पीसीबी फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का भव्य समापन, साल्ही टीम बनी चैंपियन

0
IMG-20251223-WA0032.jpg

फाइनल में मेन्ड्रा को 3–2 से हराया, ग्रामीण खेल प्रतिभाओं का दिखा जोश

उदयपुर-अंबिकापुर | आरआरवीयूएनएल की सीएसआर पहल के तहत आयोजित द्वितीय पीसीबी फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का भव्य समापन साल्ही खेल मैदान में उत्साह और उमंग के साथ हुआ। 11 दिनों तक चले इस टूर्नामेंट में क्षेत्र की 16 टीमों के कुल 240 खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा देना और फुटबॉल के प्रति रुचि विकसित करना रहा।

टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला साल्ही और मेन्ड्रा टीम के बीच खेला गया, जो अंतिम क्षणों तक रोमांच से भरपूर रहा। दोनों टीमों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला, लेकिन निर्णायक क्षण में साल्ही टीम के खिलाड़ी बालसाई ने शानदार गोल दागकर अपनी टीम को 3–2 से जीत दिला दी। इस जीत के साथ साल्ही टीम ने खिताब अपने नाम किया।

विजेता साल्ही टीम को 61 हजार रुपये की नकद राशि और पीसीबी ट्रॉफी प्रदान की गई, जबकि उपविजेता मेन्ड्रा टीम को 41 हजार रुपये नकद और रनर-अप ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। खिलाड़ियों को खेल ड्रेस और फुटबॉल किट भी वितरित की गईं, जिससे उनका उत्साह और बढ़ा।

फाइनल मुकाबले को देखने के लिए करीब एक हजार दर्शक मैदान में मौजूद रहे। घाटबर्रा, परसा, बासेन, शिवनगर, जनार्दनपुर, तारा और फतेहपुर सहित आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण दर्शक पहुंचे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। समापन समारोह के दौरान ग्राम साल्ही की बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक नृत्य ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुकेश कुमार (चीफ ऑफ क्लस्टर, एईएल, सरगुजा), रैमुनिया करियाम (जिला पंचायत सदस्य), श्रवण वरकड़े (बीडीसी), राम द्विवेदी (क्लस्टर एचआर हेड, एईएल) और अमित तिवारी (साइट हेड, पीसीबी) सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। अतिथियों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे खेल आयोजन ग्रामीण युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास विकसित करने में अहम भूमिका निभाते हैं।

आयोजकों ने जानकारी दी कि भविष्य में इस टूर्नामेंट को जिला और राज्य स्तर तक विस्तारित करने की योजना है। साथ ही सीएसआर के तहत स्थानीय बच्चों के लिए तीरंदाजी प्रशिक्षण भी प्रारंभ किया गया है, ताकि ग्रामीण प्रतिभाओं को विभिन्न खेलों में आगे बढ़ने के अवसर मिल सकें। पुरस्कार वितरण और धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!