24 घंटे में अंधे कत्ल का खुलासा
पति की हत्या में पत्नी निकली आरोपी
सोते समय कुल्हाड़ी से वार कर की निर्मम हत्या, पथरिया पुलिस की त्वरित कार्रवाई


मुंगेली । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में मुंगेली पुलिस ने थाना पथरिया क्षेत्र के ग्राम गंगद्वारी में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी मात्र 24 घंटे में सुलझा ली। जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि मृतक की पत्नी ही उसकी हत्यारिन निकली। पति से प्रताड़ित होकर महिला ने सोते समय कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी।


थाना पथरिया पुलिस ने आरोपिया रूजेश्वरी राजपूत को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है। आरोपिया के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे की कुल्हाड़ी तथा खून से सनी साड़ी भी जप्त की गई है। इस मामले में थाना पथरिया में अपराध क्रमांक 18/26 धारा 103 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विधिसम्मत कार्रवाई की गई है।

झूठी चोरी की कहानी से पुलिस को गुमराह करने की कोशिश
पथरिया। प्रार्थिया रूजेश्वरी राजपूत पति आजूराम राजपूत (उम्र 26 वर्ष), निवासी ग्राम गंगद्वारी ने 24 जनवरी को थाना पथरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रात्रि करीब 3 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर में घुसकर उसके पति आजूराम राजपूत (उम्र 51 वर्ष) की हत्या कर दी है। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ की।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा एवं उप पुलिस अधीक्षक नवनीत पाटिल के मार्गदर्शन में पुलिस ने अलग-अलग पहलुओं पर जांच शुरू की। घटनास्थल का पंचनामा तैयार कर फॉरेंसिक टीम द्वारा सूक्ष्म निरीक्षण किया गया। मौके से खून लगी मिट्टी व सादी मिट्टी जप्त की गई।
पूछताछ में उगला राज
पड़ोसियों से पूछताछ में सामने आया कि मृतक ने दूसरी शादी कर रूजेश्वरी को लाया था और दोनों के बीच आए दिन विवाद होता रहता था। संदेह के आधार पर पत्नी को हिरासत में लेकर महिला अधिकारी द्वारा पूछताछ की गई, जहां उसने अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपिया ने बताया कि पति की प्रताड़ना और लगातार झगड़ों से वह मानसिक व शारीरिक रूप से परेशान थी।
23 जनवरी की रात मृतक खाना खाकर नव-निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास गया था और रात करीब 12 बजे घर लौटकर सो गया। तड़के करीब 3 बजे पत्नी ने अचानक फैसला लेते हुए घर में रखी लोहे की टंगिया से उसके सिर, चेहरे, गले, सीने व पेट पर कई वार कर हत्या कर दी और बाद में चोरी की झूठी कहानी गढ़कर पड़ोसियों को गुमराह करने की कोशिश की।
न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजी गई आरोपी
आरोपिया की निशानदेही पर खून लगी साड़ी और लोहे की टंगिया गवाहों के समक्ष जप्त की गई। साक्ष्य पाए जाने पर 24 जनवरी की रात 8:30 बजे उसे विधिवत गिरफ्तार कर 25 जनवरी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
इस सफल कार्रवाई में निरीक्षक प्रसाद सिन्हा (सायबर सेल प्रभारी), उप निरीक्षक गिरजाशंकर यादव (थाना प्रभारी पथरिया) सहित पुलिस टीम के कई अधिकारियों व कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। मुंगेली पुलिस की त्वरित कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।

The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.



