पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग ने जिले के थानों एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय का किया निरीक्षण


रिपोर्टर ✒️ रूपचंद रॉय
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनीश सिंह भी रहे साथ
थानों की व्यवस्था सुधारने और संवेदनशील पुलिसिंग पर दिया विशेष जोर


बिलासपुर। दिनांक 27 जनवरी 2026 को पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग द्वारा जिले के सरकंडा एवं कोनी थानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनीश सिंह भी पुलिस महानिरीक्षक के साथ उपस्थित रहे।

थानों के निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिरीक्षक ने थाना परिसर की साफ-सफाई, पुलिस अधिकारियों के अनुशासन, वेशभूषा तथा उपस्थिति का जायजा लिया। उन्होंने थाना भवन का भ्रमण करते हुए अभिलेखों एवं रिकॉर्ड्स की गहन जांच की। इस दौरान थाने में उपस्थित पीड़ितों से स्वयं संवाद कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली तथा थाना प्रभारी को त्वरित एवं वैधानिक निराकरण के निर्देश दिए।
पुलिस महानिरीक्षक ने थानों में पीड़ितों के लिए पर्याप्त पेयजल व्यवस्था, साफ-सफाई तथा समय पर अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिए। महिलाओं एवं बच्चों से विनम्र, सभ्य एवं संवेदनशील व्यवहार करने पर विशेष जोर दिया गया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि थाने में आने वाले फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता एवं संवेदनशीलता से सुनते हुए उनका त्वरित और विधिसम्मत निराकरण किया जाए।
निरीक्षण के दौरान थानों में ‘अनुभव’ अभियान के अंतर्गत फरियादियों से फीडबैक प्राप्त करने हेतु क्यूआर कोड लगाए जाने तथा ‘सशक्त’ ऐप में चोरी गए एवं लावारिस वाहनों की प्रविष्टि शीघ्र करने के निर्देश दिए गए। साथ ही पुलिस अधीक्षक को इन कार्यों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने को कहा गया।
थानों के रिकॉर्ड्स एवं कार्यवाहियों में पाई गई कमियों को एक सप्ताह के भीतर सुधार कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश पुलिस महानिरीक्षक द्वारा दिए गए। इसके पश्चात पुलिस महानिरीक्षक ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय का भी निरीक्षण किया तथा निर्माणाधीन पुलिस अधीक्षक कार्यालय की कार्य प्रगति की जानकारी ली।
पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग ने बताया कि इस निरीक्षण का उद्देश्य रेंज में पदस्थापना के बाद जिले की पुलिसिंग, थानों की कार्यप्रणाली एवं पुलिस अधिकारियों की समस्याओं की जानकारी प्राप्त करना तथा फरियादियों के प्रति पुलिस को और अधिक संवेदनशील बनाना है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के निरीक्षण आगे भी सतत रूप से जारी रहेंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि जिले के थानों एवं पुलिस बल को हाईटेक बनाना, मोबाइल ऐप एवं आधुनिक तकनीकों के उपयोग में सक्षम करना उनकी प्राथमिकता है, और इस दिशा में कार्य प्रारंभ हो चुका है। शीघ्र ही इसके सकारात्मक परिणाम फील्ड स्तर पर देखने को मिलेंगे।
इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनीश सिंह ने कहा कि पुलिस महानिरीक्षक द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का गंभीरता से पालन कराया जाएगा तथा थानों की व्यवस्था एवं पुलिसिंग में निरंतर सुधार सुनिश्चित किया जाएगा।

The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.



