एनटीपीसी लारा में बालिका सशक्तिकरण अभियान के शीतकालीन कार्यशाला का शुभारंभ

0
IMG-20251222-WA1036.jpg

GEM विंटर फॉलो-अप वर्कशॉप से बालिकाओं की दक्षता, आत्मविश्वास और सर्वांगीण विकास को मिलेगा बल

लारा (रायगढ़)। एनटीपीसी लारा में बालिका सशक्तिकरण अभियान (GEM) के तहत शीतकालीन फॉलो-अप कार्यशाला का शुभारंभ उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया। यह GEM विंटर फॉलो-अप वर्कशॉप उन प्रतिभागी बालिकाओं के लिए आयोजित की गई है, जिन्होंने पूर्व में GEM समर वर्कशॉप में प्रशिक्षण प्राप्त किया था। इस कार्यशाला का उद्देश्य उनके कौशल को और अधिक सुदृढ़ करना तथा निरंतर सीखने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाना है।

प्रेरणा महिला समिति की सशक्त मौजूदगी

कार्यशाला के उद्घाटन समारोह में प्रेरणा महिला समिति की वरिष्ठ सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही। उनके मार्गदर्शन, प्रेरणादायक शब्दों और उत्साहवर्धन से प्रतिभागी बालिकाओं में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास देखने को मिला। समिति सदस्यों ने बालिकाओं को लक्ष्य निर्धारण, अनुशासन और निरंतर परिश्रम के महत्व से अवगत कराया।

निरंतर सीख और सर्वांगीण विकास पर फोकस

GEM विंटर फॉलो-अप वर्कशॉप को विशेष रूप से कंटिन्यूएशन और रीइन्फोर्समेंट प्लेटफॉर्म के रूप में डिजाइन किया गया है, ताकि प्रतिभागी बालिकाओं को दी गई पूर्व ट्रेनिंग को और मजबूत किया जा सके। कार्यशाला के माध्यम से पर्सनल ग्रोथ, होलिस्टिक डेवलपमेंट, आत्मविश्वास, क्रिएटिविटी, अनुशासन और शैक्षणिक अभिमुखता को बढ़ावा देने पर विशेष जोर दिया जा रहा है।

विविध गतिविधियों के माध्यम से कौशल संवर्धन

कार्यशाला के दौरान बालिकाओं के लिए कई रोचक एवं विकासोन्मुख गतिविधियों का आयोजन किया गया है, जिनमें—

  • आर्ट एंड क्राफ्ट
  • नृत्य
  • योग
  • शैक्षणिक सत्र

शामिल हैं। इन गतिविधियों का उद्देश्य बालिकाओं के शारीरिक स्वास्थ्य, रचनात्मक अभिव्यक्ति, मानसिक एकाग्रता और सीखने की क्षमता को विकसित करना है। साथ ही टीमवर्क और आत्म-अभिव्यक्ति को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है।

सतत सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल

एनटीपीसी लारा में आयोजित यह GEM विंटर फॉलो-अप वर्कशॉप सस्टेनेबल एम्पावरमेंट की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। यह पहल इस बात को रेखांकित करती है कि वास्तविक विकास एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है, जिसे समय-समय पर मार्गदर्शन और प्रशिक्षण से सशक्त बनाया जाना आवश्यक है।

इस पहल के माध्यम से एनटीपीसी लारा न केवल बालिकाओं को प्रेरित कर रहा है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर, कुशल और जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में भी आगे बढ़ा रहा है, जो भविष्य में समाज और देश के लिए सकारात्मक भूमिका निभाने के लिए तैयार हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!