मस्तूरी में गणतंत्र दिवस पर तिरंगे के अपमान का आरोप, कांग्रेस ने की सख्त कार्रवाई की मांग

0
IMG-20260127-WA0515.jpg

रिपोर्टर ✒️ रूपचंद रॉय

मस्तूरी/बिलासपुर । 26 जनवरी 2026 गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर मस्तूरी क्षेत्र स्थित राशि स्टील एंड पावर लिमिटेड औद्योगिक इकाई में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के अपमान का गंभीर आरोप सामने आया है। इस मामले को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मस्तूरी के अध्यक्ष भोलाराम साहू ने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मस्तूरी को लिखित शिकायत सौंपते हुए संबंधित कंपनी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

शिकायत पत्र में उल्लेख किया गया है कि गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान ध्वजारोहण के समय तिरंगा झंडा नीचे जमीन पर गिर गया, लेकिन मौके पर मौजूद कंपनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा उसे तत्काल उठाने या सम्मानपूर्वक संभालने का प्रयास नहीं किया गया। कांग्रेस कमेटी ने इस घटना को राष्ट्रीय ध्वज के प्रति गंभीर लापरवाही और असम्मान करार दिया है।

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भोलाराम साहू ने कहा कि तिरंगा देश की अस्मिता, एकता और संप्रभुता का प्रतीक है। ऐसे पावन अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय ध्वज का अपमान राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम, 1971 के अंतर्गत गंभीर और दंडनीय अपराध है। साथ ही भारतीय ध्वज संहिता 2002 में राष्ट्रीय ध्वज के फहराने, उपयोग और सम्मान से जुड़े स्पष्ट नियम निर्धारित किए गए हैं, जिनका पालन सभी संस्थानों और नागरिकों के लिए अनिवार्य है।

कांग्रेस कमेटी ने प्रशासन से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी पाए जाने पर संबंधित औद्योगिक इकाई के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। इस संबंध में की गई शिकायत की प्रतिलिपि कलेक्टर बिलासपुर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मस्तूरी एवं तहसीलदार मस्तूरी को भी भेजी गई है।

फिलहाल इस मामले को लेकर क्षेत्र में चर्चा का माहौल है और अब प्रशासन की ओर से जांच एवं आगे की कार्रवाई को लेकर निर्णय की प्रतीक्षा की जा रही है।

देखिए वीडियो 👇

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!