फर्जी यूपीआई ट्रांजेक्शन दिखाकर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तारसकरी पुलिस की कार्रवाई, मोबाइल जब्त, आरोपी न्यायिक रिमांड पर

0
IMG-20260123-WA1304.jpg

सकरी (बिलासपुर)। फर्जी यूपीआई ट्रांजेक्शन दिखाकर क्लिनिक संचालिका से हजारों रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को सकरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल भी जब्त किया है। मामले में विधिवत कार्रवाई करते हुए आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना सकरी में अपराध क्रमांक 678/2025 धारा 318(4) बीएनएस के तहत यह मामला दर्ज किया गया है। प्रार्थिया सुमन शुक्ला पति बलराम तिवारी (38 वर्ष), निवासी परसुराम चौक, राज किशोर नगर, थाना सरकंडा, जिला बिलासपुर, सकरी क्षेत्र में अंबिका क्लीनिक का संचालन करती हैं।

आरोपी सुधीर बरामते पिता स्व. रामधर बरामते (27 वर्ष), निवासी दलदलिहापारा, थाना सकरी, अपने बच्चे का इलाज कराने क्लीनिक आता-जाता था, जिससे उसकी पहचान हो गई। इसी का फायदा उठाते हुए आरोपी ने 9 सितंबर 2025 से 17 सितंबर 2025 के बीच अलग-अलग तिथियों में इलाज व दवाइयों के नाम पर कुल 15 हजार रुपये लिए। आरोपी ने फर्जी एप के माध्यम से यूपीआई ट्रांजेक्शन दिखाकर भुगतान करने का झांसा दिया, लेकिन प्रार्थिया के खाते में राशि जमा नहीं हुई।

प्रार्थिया के अनुसार व्यस्तता के कारण उन्होंने तत्काल खाते की जांच नहीं की। जब बार-बार राशि न आने पर पूछताछ की गई तो आरोपी टालमटोल करता रहा और ट्रांजेक्शन हिस्ट्री दिखाने से बचता रहा। अंततः बैंक जाकर जांच करने पर ठगी का खुलासा हुआ, जिसके बाद थाना सकरी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) पंकज कुमार पटेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) निमितेश सिंह परिहार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक विजय चौधरी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सुधीर बरामते को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन जब्त किया है। पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि इस प्रकार की ऑनलाइन ठगी के मामलों में सतर्कता आवश्यक है और संदिग्ध लेनदेन की तुरंत जांच करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!