पश्चिम क्षेत्रीय कैरम प्रतियोगिता में नागपुर की टीम बनी चैंपियनभारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा विभाग की तीन दिवसीय प्रतियोगिता का दूसरा दिन रहा रोमांचक

0
1.1NMKJ.jpg

रायपुर । भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक कार्यालय के तत्वावधान में कार्यालय प्रधान महालेखाकार, छत्तीसगढ़, रायपुर द्वारा महालेखाकार आवासीय परिसर स्थित कम्युनिटी हॉल में आयोजित तीन दिवसीय “भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा विभाग पश्चिम क्षेत्रीय कैरम प्रतियोगिता 2025–26” के दूसरे दिन टीम संवर्ग के मुकाबले खेले गए। रोमांचक फाइनल मुकाबले में कार्यालय प्रधान महालेखाकार, महाराष्ट्र, नागपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया।

टीम संवर्ग के लीग मुकाबलों के बाद क्वार्टर फाइनल खेले गए। पहले क्वार्टर फाइनल में प्रधान महालेखाकार, मध्यप्रदेश, ग्वालियर ने प्रधान महालेखाकार, गुजरात, राजकोट को 2–1 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दूसरे क्वार्टर फाइनल में प्रधान निदेशक लेखापरीक्षा (केंद्रीय), मुंबई ने प्रधान महालेखाकार, राजस्थान, जयपुर को 3–0 से शिकस्त दी। तीसरे क्वार्टर फाइनल में प्रधान महालेखाकार, महाराष्ट्र, मुंबई ने प्रधान महालेखाकार, मध्यप्रदेश, भोपाल को 3–0 से हराया। वहीं चौथे क्वार्टर फाइनल में प्रधान महालेखाकार, महाराष्ट्र, नागपुर ने प्रधान महालेखाकार, गुजरात, अहमदाबाद को 2–1 से मात देकर सेमीफाइनल में स्थान सुनिश्चित किया।

सेमीफाइनल मुकाबलों में पहले सेमीफाइनल में प्रधान निदेशक लेखापरीक्षा (केंद्रीय), मुंबई ने प्रधान महालेखाकार, मध्यप्रदेश, ग्वालियर को 2–1 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई। दूसरे सेमीफाइनल में प्रधान महालेखाकार, महाराष्ट्र, नागपुर ने प्रधान महालेखाकार, महाराष्ट्र, मुंबई को 3–0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

फाइनल मुकाबले में नागपुर की टीम ने दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रधान निदेशक लेखापरीक्षा (केंद्रीय), मुंबई को 2–1 से पराजित कर टीम संवर्ग का खिताब अपने नाम किया।

प्रतियोगिता के तहत पुरुष, महिला एवं वेटरन संवर्ग के एकल मुकाबले अभी जारी हैं, जिनमें खिलाड़ियों का उत्साह देखते ही बन रहा है।

उल्लेखनीय है कि इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन 19 जनवरी 2026 को यशवंत कुमार, प्रधान महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी), छत्तीसगढ़ तथा मोहम्मद फैज़ान नय्यर, महालेखाकार (लेखापरीक्षा), छत्तीसगढ़ द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया था। प्रतियोगिता का आयोजन 19 से 21 जनवरी 2026 तक किया जा रहा है।

इस प्रतियोगिता में पश्चिम क्षेत्र के विभिन्न कार्यालयों—मुंबई, नागपुर, ग्वालियर, भोपाल, राजकोट, अहमदाबाद, राजस्थान, प्रधान निदेशक लेखापरीक्षा (केंद्रीय) कार्यालय, मुंबई तथा मेजबान छत्तीसगढ़—की कुल 09 टीमों के 61 खिलाड़ी विभिन्न संवर्गों में सहभागिता कर रहे हैं।

प्रतियोगिता के सुचारु संचालन के लिए शकील अख्तर को मुख्य रेफरी तथा पी. कृष्ण कुमार और संजय देबबर्मा को रेफरी नियुक्त किया गया है। खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए एम.एस. डहरिया (वरिष्ठ उपमहालेखाकार सह अध्यक्ष, मनोरंजन क्लब), जी. एळिलरसी (उपमहालेखाकार) सहित कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!