कृषि अभियंत्रिकी महाविद्यालय मुंगेली में गरिमामय वातावरण में मना 77वां गणतंत्र दिवस

0
IMG-20260126-WA1675.jpg

मुंगेली । कृषि अभियंत्रिकी महाविद्यालय, मुंगेली में 26 जनवरी को 77वां गणतंत्र दिवस गरिमामय एवं राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में विधिवत ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय पर्व का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के अधिष्ठाता (डीन) डॉ. जितेंद्र सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

ध्वजारोहण उपरांत अपने उद्बोधन में डॉ. जितेंद्र सिन्हा ने स्वदेशी अपनाने, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक समरसता, नागरिक कर्तव्य तथा कुटुंब प्रबोधन जैसे पाँच महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि एक सशक्त, आत्मनिर्भर एवं विकसित भारत के निर्माण के लिए इन मूल्यों को केवल विचार तक सीमित न रखते हुए व्यवहार में भी अपनाना आवश्यक है।

डॉ. सिन्हा ने विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों से देश की समृद्ध सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत पर गर्व करने का आह्वान किया। उन्होंने राष्ट्रीय चेतना को मजबूत करने के उद्देश्य से यह सुझाव भी दिया कि दैनिक जीवन में “गुड मॉर्निंग”, “गुड आफ्टरनून” एवं “गुड ईवनिंग” के स्थान पर “वंदे मातरम्” जैसे भारतीय अभिवादन शब्दों का प्रयोग किया जाना चाहिए, जिससे देशभक्ति की भावना और अधिक सुदृढ़ हो सके।

कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, अधिकारी-कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। पूरे परिसर में देशभक्ति का माहौल बना रहा और सभी ने संविधान के प्रति निष्ठा एवं कर्तव्यों के पालन का संकल्प लिया।

समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। संपूर्ण आयोजन अनुशासित, प्रेरणादायक एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसने उपस्थित सभी जनों में राष्ट्रीय गौरव की भावना को और प्रबल किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!