ए.आर.सी हाईट्स स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस

0
IMG-20260127-WA0132.jpg

मुंगेली । ए.आर.सी हाईट्स स्कूल में 77वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमान संदीप कुमार पाटिल, श्रीमती शैलबाला सोनकर एवं कोषाध्यक्ष सचिन ठाकुर की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ की गई, जिसके पश्चात सह-प्राचार्या महोदया द्वारा विधिवत ध्वजारोहण किया गया।

ध्वजारोहण के पश्चात पूरा विद्यालय परिसर राष्ट्रगान की धुन से गूंज उठा। इस 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालय में खुशी और देशभक्ति का माहौल देखने को मिला। मुख्य अतिथि, कोषाध्यक्ष एवं सह-प्राचार्या महोदया का विद्यार्थियों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया गया।

इसके पश्चात मुख्य अतिथि, कोषाध्यक्ष एवं सह-प्राचार्या महोदया ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को संविधान, लोकतंत्र एवं राष्ट्रप्रेम के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति भाषण एवं फैंसी ड्रेस (आर्मी एवं पुलिस) की आकर्षक प्रस्तुति दी गई, जिसमें बच्चों के मन में देश और संविधान के प्रति सम्मान एवं गर्व की भावना स्पष्ट रूप से झलकती दिखाई दी।

इस अवसर पर ए.आर.सी हाईट्स स्कूल की लेखापाल रुचि जायसवाल सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं चंद्रकुमार कश्यप, इमरान खान, आशीप कुर्रे, खुशी नाखानी, भावना ठाकुर, कल्पना जैन, भारती निर्मलकर, खुशी शर्मा, मुस्कान ठाकुर, आरोही ठाकुर एवं निधि कुर्रे सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के संकल्प के साथ किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!