जोंधरा हाई स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस

0
IMG-20260127-WA0031.jpg

रिपोर्टर ✒️ रूपचंद रॉय

पचपेड़ी । पचपेड़ी क्षेत्र के ग्राम पंचायत जोंधरा स्थित शासकीय हाई स्कूल में 77वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास, गरिमा और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर को तिरंगे झंडों एवं रंग-बिरंगी सजावट से आकर्षक रूप से सजाया गया, जिससे पूरा वातावरण देशभक्ति से सराबोर नजर आया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत जोंधरा के सरपंच रहे, जबकि जनपद सदस्य प्रतिनिधि उत्तरा रात्रे विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उनके साथ मिट्ठू लाल प्रजापति एवं सुनहार चंदेल भी मंचासीन रहे। कार्यक्रम में उपसरपंच राम खिलावन तिवारी, समस्त पंचगण, विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि एवं अतिथियों द्वारा विधिवत ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई। इस अवसर पर अतिथियों ने उपस्थित जनसमूह को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए भारतीय संविधान की महत्ता, देश की एकता एवं अखंडता तथा राष्ट्र निर्माण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीतों, भाषणों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं, जिन्हें उपस्थित जनसमूह ने खूब सराहा। बच्चों की प्रस्तुतियों से पूरा परिसर देशभक्ति के रंग में रंग गया।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य डॉ. शैलेश कुमार चौबे के मार्गदर्शन में सफल आयोजन हेतु सभी अतिथियों, शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया। आभार प्रदर्शन सुनील दत्त भारद्वाज द्वारा किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में मनमोहन पटेल, ममता मरकाम, रीता पांडे, सरोजिनी तिवारी, इशरत परवीन, दीपक तिर्की, गणेश महिलांगे एवं रामकुमार टंडन का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!