अमरकंटक में बर्फ सी जमी धरती , प्रातः कोहरे की चादर से ढका शहर सुबह होते ही हल्की धूप के साथ मौसम हुआ सुहावना पर्यटक वादियों में छाई सफ़ेद चादर का ले रहे भरपूर आनंद

0
IMG-20251206-WA0124.jpg

संवाददाता – श्रवण कुमार उपाध्याय
अमरकंटक । मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में इन दिनों ठंड का प्रकोप बढ़ गया है । आज दिन शनिवार तारीख 06/012/2025 को रात भर पाला जमने के कारण सुबह जमीन पर बर्फ की चादर बिछी सी नजर आई । नदी के चारों ओर छाए घने कोहरे ने वादियों को मनमोहक बना दिया है । सुबह निकलते ही हल्की धूप ने मौसम को सुहाना कर दिया । पर्यटक इस अद्भुत नजारे का आनंद उठाते हुए प्रकृति की खूबसूरती को कैमरों में कैद कर रहे हैं । अमरकंटक में यह नजारा वर्ष का पहला पाला (बर्फ) पड़ा है । जिसे देख नगरवासी , पर्यटक और श्रद्धालुजन उत्साहित हो रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!