अमरकंटक में नर्मदा सहस्त्र अर्चन महंत श्री अर्जुन दास जी द्वारा किया गया ।

0
IMG-20260125-WA1061.jpg

सैकड़ों भक्त हुए पूजन में शामिल

संवाददाता – श्रवण कुमार उपाध्याय

अमरकंटक । मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली/पवित्र नगरी अमरकंटक में रविवार 25 जनवरी 2026 को मां नर्मदा प्रकटोत्सव पावन पर्व के अवसर पर नर्मदा तट स्थित रामघाट में भव्य नर्मदा सहस्त्र (1008 नाम) अर्चन का आयोजन किया गया । इस धार्मिक अनुष्ठान का नेतृत्व राम जानकी मंदिर बुढार एवं दक्षिण काली पीठ आश्रम इंदौर के महंत स्वामी श्री अर्जुन दास जी महाराज ने किया ।


विधि-विधानपूर्वक संपन्न इस पूजन में पंडितों के मुखारविंद से उद्घोषित वैदिक मंत्रों के बीच मां नर्मदा जी का विभिन्न प्रकार की मेवा , फल एवं पूजन सामग्री से 1008 नाम अर्चन किया गया । इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने भी नर्मदा तट पर अर्चन (आवाहन) कर पुण्य लाभ अर्जित किया ।

पूजन कार्य बुढार के पंडित राम तिवारी शास्त्री , चंद्रिका प्रसाद पाठक , अभय तिवारी , सुदीप मिश्रा , रामकिशोर द्विवेदी , मिथलेश द्विवेदी , रविशंकर शुक्ला एवं कृष्ण कुमार द्विवेदी द्वारा विधि-विधान से संपन्न कराया गया ।

सहस्त्र अर्चन के उपरांत मां नर्मदा जी को चुनरी अर्पित की गई जिसमें महंत स्वामी श्री अर्जुन दास जी महाराज सहित सभी भक्तगणों ने सहभागिता कर मां रेवा को चुनरी ओढ़ाई ।
पूजन-अर्चन के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया ।
भंडारे की शुरुआत स्वामी जी द्वारा कन्या पूजन के साथ की गई जिसके बाद नगर भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया ।

इस अवसर पर महंत स्वामी श्री अर्जुन दास जी महाराज ने बताया कि वे कई वर्षों से नर्मदा जन्मोत्सव के पावन पर्व पर अमरकंटक आकर यह आयोजन करते आ रहे हैं । बुढार एवं इंदौर क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु उनके साथ पहुंचते हैं । उन्होंने अमरकंटक स्थित शांति कुटी आश्रम के श्रीमहंत स्वामी रामभूषण दास जी महाराज के सहयोग की भी सराहना की ।
इस कार्यक्रम के व्यवस्थापक अजय गुप्ता बुढार , अमित अग्रवाल इंदौर , अनुज शुक्ला , अखिलेश (अक्कू) दौर , डालेंद्र आदि भक्तों ने सेवा प्रदान कर रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!