सत्ता के नाम सट्टा खिलाने वालों के समय विकास अवकाश पर था: ठोकने


रायपुर । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नलिनीश ठोकने ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि प्रदेश में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के दो वर्ष के उपलब्धिपूर्ण कार्यकाल से कांग्रेस सन्निपात के दौर से गुजर रही है। श्री ठोकने ने कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के जड़ से सफाए से लेकर सर्वतोमुखी विकास और लोक कल्याण के कार्यों व योजनाओं ने प्रदेश की भाजपा सरकार के उन संकल्पों की सिद्धि की प्रामाणिकता को स्थापित किया है, जो ‘मोदी की गारंटी’ के तहत भाजपा ने व्यक्त किए थे। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री ठोकने ने कहा कि कांग्रेस खेमे में पसरा सन्नाटा यह बताने के लिए पर्याप्त है कि कांग्रेस ने भी यह मान लिया है कि विकास, जनकल्याण और योजनाओं के लिहाज से प्रदेश की भाजपा सरकार का दो वर्ष का कार्यकाल ऐतिहासिक उपलब्धियों का दस्तावेज है और कांग्रेस इस सरकार के कामकाज को लेकर मिथ्या प्रलाप करने की स्थिति में रह ही नहीं गई है। श्री ठोकने ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 36 खेमों में बँटी कांग्रेस मुद्दों और नेतृत्व के संकट से गुजर रही है और कांग्रेस रूपी नाव को छत्तीस पतवारों से अपने-अपने हिसाब से सभी नेता चला रहे हैं। हालत इतनी दयनीय हो गई है कि कांग्रेस के नेता एसआईआर को भी गंभीरता से नहीं ले पा रहे हैं। कांग्रेस अब तक अपने बीएलए-1और बीएलए- 2 भी पूरी तरह तैनात नहीं कर पाई है। श्री ठोकने ने कहा कि कांग्रेस मतदाता सूची शुद्धिकरण के इस महती अभियान में कहीं नजर नहीं आ रही है, फिर बाद में ‘वोट चोरी-वोट चोरी’ का अरण्य-प्रलाप करते फिरेंगे। उन्होंने कहा कि सत्ता के नाम सट्टा खिलाने वालों के समय विकास अवकाश पर था



The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.




