अवैध जुआ-सट्टा पर कोटा पुलिस की सख्त कार्रवाई, 10 आरोपी गिरफ्तार, ₹5,320 नगद जब्त

0
IMG-20251213-WA1179.jpg

कोटा/बिलासपुर। जिले में अवैध जुआ, सट्टा एवं अन्य असामाजिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह के निर्देशानुसार चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना कोटा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 04 अलग-अलग प्रकरणों में कुल 10 आरोपियों को जुआ खेलते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से ₹5,320 नगद जब्त किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 13 दिसंबर 2025 को थाना प्रभारी कोटा तोप सिंह नवरंग को मुखबिर से सूचना मिली कि दर्रीकापा नहर किनारे एवं गंज स्कूल के पीछे डाकबंगला क्षेत्र में कुछ लोग रुपये-पैसों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना की पुष्टि के बाद थाना कोटा पुलिस द्वारा तत्काल अलग-अलग टीमों का गठन कर बताए गए स्थानों पर दबिश दी गई।

दबिश के दौरान पुलिस टीम ने घेराबंदी कर जुआ खेलते हुए 10 आरोपियों को मौके पर पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियों में यात्रे कुमार खांडे (48 वर्ष), विजय अनंत (35 वर्ष), शिवफल बंजारे (47 वर्ष), राजू लाल बंजारे (45 वर्ष), कुबेर बंजारे (37 वर्ष), डिकेश साहू (41 वर्ष), प्रेम सारथी (18 वर्ष), किशन छाडिया (20 वर्ष), साहिल गुप्ता (28 वर्ष) एवं राहुल करेलिया (20 वर्ष) शामिल हैं। सभी आरोपी थाना कोटा क्षेत्र के निवासी बताए गए हैं।

पुलिस द्वारा मौके से जुआ में प्रयुक्त ₹5,320 नकद जब्त किया गया। आरोपियों का कृत्य धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम, 2022 के तहत दंडनीय पाए जाने पर उनके विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्रवाई की गई।

थाना कोटा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने तथा अवैध जुआ-सट्टा जैसी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी। पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से जुआ-सट्टा से जुड़े तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं आम नागरिकों ने पुलिस की सक्रियता की सराहना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!