सिंधी समाज की आस्था पर टिप्पणी का विरोध, आरोपी पर कार्रवाई की मांग।



मुंगेली । छत्तीसगढ़ कांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल द्वारा सिंधी समाज एवं उनके आराध्य देव भगवान श्री झूलेलाल जी के संबंध में कथित रूप से अमर्यादित एवं आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने के विरोध में सिंधी समाज, मुंगेली ने सिटी कोतवाली पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। समाज के सदस्यों ने मांग की है कि ऐसे बयान देने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी कानूनी और प्रशासनिक कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की सामाजिक और धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वाली गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके।
ज्ञापन में समाज की ओर से कहा गया है कि — “सार्वजनिक मंच से सिंधी समाज को ‘पाकिस्तानी’ कहना और हमारे आराध्य भगवान श्री झूलेलाल जी के प्रति असम्मानजनक टिप्पणी करना समाज की धार्मिक भावनाओं को गहराई से आहत करता है।”
समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि इस तरह के बयान प्रदेश की सामाजिक एकता, धार्मिक सद्भाव और शांति के लिए गंभीर खतरा हैं। उन्होंने प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर शीघ्र कठोर कार्रवाई की मांग की।सिंधी समाज का कहना है कि वे शांति, भाईचारा और राष्ट्रप्रेम में विश्वास रखते हैं, परंतु अपने धर्म और आराध्य देवता के अपमान को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं करेंगे।

The News Related To The News Engaged In The Apna Chhattisgarh Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.

