छ.ग प्रदेश तृतीय वर्ग शास. कर्म. संघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंप ज्ञापन।



मुंगेली । छत्तीसगढ़ प्रदेश स्थित वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय आह्वान पर जिला शाखा मुंगेली द्वारा 9 सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारियों की मांगों के संबंध में छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा विचार करने एवं निर्णय लेने के अभाव के कारण पूरे प्रदेश के शासकीयकर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है इसके पूर्व में भी अपनी मांगों के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा गया था जिस पर निर्णय नहीं होने के कारण आज पुन स्मरण पत्र शासन को प्रेषित किया जा रहा है यदि समय पर कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तो पूरे प्रदेश के कर्मचारी अनिश्चितकाल कालीन आंदोलन पर चले जाएंगे किसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन की होगी।इन्ही मुद्दों को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम से कलेक्टर जिला मुंगेली को ज्ञापन सौंपा गया। मांगो में प्रमुख रूप से सभी कर्मचारियों के लिए चार स्तरीय वेतनमान, केंद्रीय कर्मचारियों के समान सेवानिवृत्ति पर 240 के स्थान पर 300 दिनों का अवकाश नगदी कारण,केंद्रीय कर्मचारियों के समान देय तिथि से महंगाई भत्ता,पेंशनरों के लिए महंगाई राहत की मांग और कर्मचारियों के लिए कैशलेस चिकित्सा सुविधा की मांग मुख्य है।प्रमुख रूप से संरक्षक अवधेश शुक्ला जयमंगल सिंह ध्रुव, जिला अध्यक्ष बिंदु भास्कर जिला सचिव कृष्ण कुमार वर्मा जिला प्रवक्ता फूलचंद यादव तहसील मुंगेली,अध्यक्ष पीलालाल दिवाकर,तहसील लालपुर अध्यक्ष देवीशंकर यादव, जरहखगांव अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद साहू, पथरिया अध्यक्ष भुवन बघेल, शिक्षा समिति अध्यक्ष भोलादेव ध्रुव,डीडी भास्कर व्यास नारायण मनहर, पुरुषोत्तम पांडे, लक्ष्मी नारायण बंजारे, राजेंद्र कश्यप, राजकुमार आनंद,आकाश दत्त, मोहन प्रसाद चतुर्वेदानी, अनिल कुर्रे,पीतांबर सिदार, सहदेव प्रधान अनिल सिह राज,ओमप्रकाश कश्यप स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ, लक्ष्मी प्रसाद चतुर्वेदी,वेद प्रकाश परिहार, एलपी चतुर्वेदानी, जवाहरलाल डडसेना, अरविंद पांडे,सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी साथी उपस्थित रहे।

The News Related To The News Engaged In The Apna Chhattisgarh Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.

