एसीबी की बड़ी कार्रवाई : एसडीएम कार्यालय चांपा के अमीन पटवारी और ऑपरेटर 1.80 लाख की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

0
Screenshot_20251030_155000.jpg

मुआवजा भुगतान के एवज में मांग रहे थे रिश्वत — एसीबी बिलासपुर की 1.5 साल में 36वीं ट्रैप कार्रवाई

बिलासपुर / जांजगीर-चांपा । आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW/ACB) की टीम ने गुरुवार 30 अक्टूबर को एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। एसडीएम कार्यालय चांपा के भू-अर्जन शाखा में पदस्थ अमीन पटवारी बिहारी सिंह और ऑपरेटर राजकुमार देवांगन को एक किसान से 1.80 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई एसीबी / डी.ए.पी. अभीतेश सिंह के मार्गदर्शन में चल रहे भ्रष्टाचार विरोधी ट्रैप अभियान के तहत की गई।

शिकायत और कार्रवाई का पूरा घटनाक्रम
ग्राम रायपुरा (जिला सक्ती) निवासी बुधराम धीवर ने 16 अक्टूबर को एसीबी बिलासपुर इकाई में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी एवं उसकी बहन की ग्राम कोसमंदा (जांजगीर जिला) स्थित भूमि नेशनल हाइवे निर्माण हेतु अधिग्रहित की गई थी। इस भूमि के लिए ₹35,64,099 का मुआवजा अगस्त 2025 में एसडीएम कार्यालय चांपा से उनके संयुक्त खाते में जमा किया गया था। भू-अर्जन शाखा के अमीन पटवारी बिहारी सिंह एवं ऑपरेटर राजकुमार देवांगन ने मुआवजा राशि निकलवाने में मदद के नाम पर ₹1,80,000 की रिश्वत की मांग की। किसान रिश्वत नहीं देना चाहता था, बल्कि भ्रष्ट कर्मचारियों को रंगेहाथ पकड़वाने की इच्छा रखता था। शिकायत के सत्यापन में आरोप सही पाए गए, जिसके बाद एसीबी टीम ने ट्रैप की योजना बनाई। आज 30 अक्टूबर को प्रार्थी बुधराम धीवर को 1.80 लाख रुपए लेकर भेजा गया, और जैसे ही अमीन पटवारी बिहारी सिंह ने रिश्वत की रकम हाथ में ली, उसी वक्त डीएसपी एसीबी बिलासपुर के नेतृत्व में टीम ने दोनों आरोपियों को धर दबोचा।

रिश्वत की रकम बरामद — कार्यालय परिसर में हड़कंप
रिश्वत की राशि 1.80 लाख रुपए मौके पर ही बरामद की गई। अचानक हुई इस कार्रवाई से एसडीएम कार्यालय चांपा परिसर में हड़कंप मच गया। एसीबी ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 एवं 12 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

भ्रष्टाचार पर एसीबी का प्रहार जारी
एसीबी सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई बिलासपुर इकाई द्वारा बीते डेढ़ साल में 36वीं ट्रैप कार्रवाई है। विभाग का कहना है कि भ्रष्ट अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!