तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने वरिष्ठ पत्रकार की कार को मारी टक्कर, पुलिस की लापरवाही से बढ़ा आक्रोश

0
Screenshot_20251031_190909.jpg

रायपुर । राजधानी रायपुर में गुरुवार की रात एक बड़ा हादसा टल गया जब तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने रॉन्ग साइड से आकर वरिष्ठ पत्रकार की कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन घटना ने पुलिस की तत्परता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

जानकारी के अनुसार, देश के सबसे बड़े न्यूज़ चैनल आजतक से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार अपनी कार से जा रहे थे, तभी रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रैक्टर ने उनकी गाड़ी को जोरदार ठोकर मार दी। हादसे के बाद उन्होंने तुरंत सहायता के लिए सीएसपी के सरकारी नंबर पर फोन लगाया, लेकिन नंबर बंद मिला। इसके बाद उन्होंने चक्रधर नगर थाना प्रभारी को घटना की सूचना दी, जिन्होंने कहा कि “टीम भेजी जा रही है”, परंतु घटनास्थल पर लगभग 30 मिनट तक कोई पुलिस सहायता नहीं पहुंची।

इस दौरान मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और लोगों ने पुलिस की देरी पर नाराजगी जताई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अगर किसी आम व्यक्ति के साथ ऐसी घटना होती, तो मदद मिलने में और भी अधिक देर होती।

घटना ने एक बार फिर से यह सवाल खड़ा कर दिया है कि जब एक वरिष्ठ पत्रकार — जो देश की मीडिया में प्रभावशाली पद पर हैं — उन्हें समय पर न्याय और सहायता नहीं मिल पा रही, तो आम जनता की स्थिति का सहज अनुमान लगाया जा सकता है।

स्थानीय लोगों ने मांग की है कि घटना की जांच की जाए और लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई हो। वहीं, सूत्रों के अनुसार, ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।

देखिए वीडियो 👇

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!