गोपाष्टमी पर ब्रजेश जी महाराज द्वारा किया गया गो पूजन

0
IMG-20251031-WA1194.jpg

• श्री नर्मदा महापुराण कथा समापन उपरांत अमरकंटक के शांति कुटी गौशाला में हुआ आयोजन

अपना छत्तीसगढ़ / श्रवण उपाध्याय
अमरकंटक।। मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में 23 से 29 अक्टूबर 2025 तक शांति कुटी आश्रम में कथा संपन्न हुई । सप्त दिवसीय श्री नर्मदा महापुराण कथा के समापन उपरांत कथा वाचक पंडित श्री ब्रजेश जी महाराज (धर्माधिकारी , पुरोहित पुजारी विद्वत संघ मध्यप्रदेश एवं संस्थापक , मां राजराजेश्वरी श्री साकेत गौशाला धाम , मगरोन जिला सागर) ने गोपाष्टमी के पावन अवसर पर शांति कुटी स्थित गौशाला में पहुंचकर विधिवत गो पूजन , आरती एवं भोग अर्पण कर गो सेवा संपन्न की ।

इस अवसर पर यजमानगण , कथा श्रोतागण और स्थानीय भक्तगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे । सभी ने श्रद्धा और उल्लास के साथ गौमाता का पूजन-अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया ।

पंडित ब्रजेश जी महाराज ने इस अवसर पर कहा कि “गौ सेवा परम पुण्य का कार्य है । जहां गौमाता की सेवा होती है , वहां स्वतः ही समृद्धि और शांति का वास होता है ।”

उन्होंने जानकारी दी कि श्री साकेत गौशाला संस्थान , मगरोन (सागर) में वर्तमान में लगभग 350 गौमाताओं की सेवा की जा रही है । संस्थान में प्रत्येक गौमाता की देखरेख , भोजन और चिकित्सा की संपूर्ण व्यवस्था की जाती है ।

अमरकंटक शांति कुटी आश्रम के श्रीमहंत स्वामी रामभूषण दास जी महाराज ने कहा कि पंडित ब्रजेश जी महाराज द्वारा की जा रही गौ सेवा पूरी लगन व निष्ठा के साथ किया जा रहा है । इनके गौशाला में कई सैकड़ा गो माता गौशाला में रह रही है जिनकी पूरी सेवा काफी समय से होता आ रहा है । उनके माध्यम से यह पुण्य का कार्य है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!