राष्ट्रीय एकता संदेश एवं साइबर सुरक्षा संकल्प के संदेश से सराबोर हुए ग्रामीण।

0
1001121003.jpg

रिपोर्टर ✒️ सुचित कुमार मारावी
जूनापारा राष्ट्रीय एकता दिवस में पहली बार लोगों को एकता के बंधन में बांधने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा के भावना जागृत करने के लिए जिला बिलासपुर के वरिष्ठ पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के द्वारा समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों थाना चौकी प्रभारी की ऑनलाइन मीटिंग लेकर राष्ट्रीय एकता दिवस 31 अक्टूबर को यादगार के रूप में मनाने निर्देशित किया गया था जिसके चलते दिनांक 29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक लगातार जिला बिलासपुर पुलिस शहरी इलाकों एवं ग्रामीण इलाकों में पहुंचकर लोगों को राष्ट्रीय एकता का संदेश का प्रचार प्रसार किया स्कूली बच्चों एवं ग्रामीणों को एकता के सूत्र में बांधने के लिए रैलियां निकाली गई और शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में नारेबाजी के साथ सभी के मन में राष्ट्रीय एकता की भावना को जागृत किया गया साथ ही लोगों को साइबर अपराध से बचने के उपाय को बढ़ाकर शपथ भी दिलाया गया ।

साइबर ठगी का शिकार होने पर डायल 1930 से कैसे मदद लिया जा सकता है अपने मोबाइल को कैसे सुरक्षित रखना है सहित लोगों को साइबर अपराधों से बचने के लिए बैनर पोस्टर के माध्यम से जागरूक किया गया राष्ट्रीय एकता दिवस पर 31 अक्टूबर को जूनापारा से ग्राम चौराहा गांव चौक तक स्कूली बच्चों एवं ग्रामीणों का सामूहिक मैराथन दौड़ का प्रतियोगिता कराया गया जिसमें सैकड़ो लोगों ने मैराथन दौड़ में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आने वाले प्रतियोगियों को शील्ड एवं कप से सम्मानित किया गया साथ ही अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार स्वरूप मेडल प्रदान किया गया ग्राम पाली जूनापारा एवं रानी डेरा के स्कूलों में वहां उपस्थित शिक्षकों के साथ मिलकर बच्चों के मध्य चित्रकारी एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कर साइबर अपराध से बचने के तरीकों को बनाकर शपथ दिलाया गया सभी बच्चों को अपने परिजनों व आस पास रहने वाले लोगों को साइबर अपराध से बचने के लिए जागरूक करने सालाह  दिया गया उक्त समस्त कार्यों में जूनापारा के विधायक प्रतिनिधि श्याम सिंह भींपुरी सरपंच योगेंद्र साहू जूनापारा सरपंच प्रताप सिंह एवं पुलिस चौकी प्रभारी संजीव कुमार ठाकुर एवं समस्त स्टाफ लगातार प्रचार प्रसार करते रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!