शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लालपुर कला के तीन विद्यार्थियों का ‘प्रयास आवासीय विद्यालय’ में चयन



मुंगेली ।। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लालपुर कला के तीन विद्यार्थियों ने इस वर्ष भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ‘प्रयास आवासीय विद्यालय’ में चयन प्राप्त किया है। चयनित विद्यार्थियों में हर्ष शर्मा का चयन शासकीय प्रयास आवासीय विद्यालय, दुर्ग में, प्रवीण कश्यप का शासकीय प्रयास आवासीय विद्यालय, जशपुर में तथा कु. पायल कश्यप का शासकीय प्रयास आवासीय विद्यालय, बिलासपुर में हुआ है। ये तीनों छात्र विद्यालय में कक्षा 8वीं के विद्यार्थी रहे हैं।
इस उपलब्धि से विद्यालय में हर्ष और उत्साह का वातावरण है। विद्यार्थियों के इस सफलता के पीछे कलेक्टर डॉ. कुंदन कुमार, जिला शिक्षाधिकारी एल. पी. डाहिरे, विकासखंड शिक्षाधिकारी मनीषा पाटले, डीएमसी अशोक कश्यप, यू. के. शर्मा, प्रदीप उपाध्याय तथा एपीसी लेखराम साहू का कुशल मार्गदर्शन रहा है। विद्यालय में बच्चों को प्रतिदिन अतिरिक्त कक्षाओं के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है। साथ ही विद्यार्थी राष्ट्रीय सह साधन छात्रवृत्ति परीक्षा (NMMSE) में भी भाग लेते हैं। अब तक विद्यालय के 4 विद्यार्थी ‘प्रयास विद्यालय’ में तथा 24 विद्यार्थी NMMSE परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं। चयनित छात्र न केवल पढ़ाई में बल्कि अन्य गतिविधियों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। हर्ष शर्मा – स्काउट में राज्यपाल जांच परीक्षा में सम्मिलित। कु. पायल कश्यप – शतरंज एवं टेबल टेनिस की संभाग स्तरीय खिलाड़ी। प्रवीण कश्यप – शतरंज के अंतरराष्ट्रीय FIDE रेटिंग प्लेयर हैं। इस सफलता पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं शिक्षाविदों ने शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं।
बधाई देने वालों में जिला पंचायत सदस्य कुंती जायसवाल, जनपद अध्यक्ष वर्षा विक्रम ठाकुर, नगर पालिका अध्यक्ष सुजीत वर्मा, जनपद उपाध्यक्ष राजेंद्र साहू, डॉ. अशोक कुमार जायसवाल, विनय साहू, गुरमीत सलूजा, रवि शर्मा, जनपद सदस्य हरिशंकर कश्यप, सरपंच साधना रामगोपाल कश्यप, परमेश्वर निर्मलकर, सुबोध सिंह, लव निर्मलकर (अ.शा.वि.स.), राजेंद्र निर्मलकर, सुनील शर्मा (एबीईईओ), राजकुमार ध्रुव (प्राचार्य), पूनम राजपूत (सीएसी), प्रधानपाठक चंद्रकुमार राजपूत, दरबार सिंह राजपूत, रितेश कश्यप, धर्मेंद्र राजपूत, युगल किशोर सिंह राजपूत, अनीता राजपूत, कृष्णकुमार साहू, ज्योति मिश्रा, गायत्री राजपूत, योगेश्वर कश्यप, पिंटू कश्यप एवं सम्मल ध्रुव शामिल हैं।

The News Related To The News Engaged In The Apna Chhattisgarh Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.

