एसईसीएल मुख्यालय में सेवानिवृत्त छह कर्मियों को दी गई भावभीनी विदाई । निदेशक बिरंची दास ने किया सम्मान, प्रबंधन ने दी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं।



बिलासपुर ।। दक्षिण पूर्वी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) मुख्यालय, बिलासपुर में शुक्रवार को एक भावनात्मक माहौल के बीच सेवानिवृत्त होने वाले छह कर्मियों को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में निदेशक (मानव संसाधन) बिरंची दास उपस्थित रहे। उनके साथ निदेशक (वित्त) डी. सुनील कुमार, विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारी, श्रम संघ प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में कर्मचारीगण मौजूद रहे। मुख्यालय स्थित सीएमडी कक्ष में आयोजित इस सादगीपूर्ण किंतु गरिमामय समारोह में सभी सेवानिवृत्त कर्मियों को शाल, श्रीफल, पुष्पहार भेंट कर तथा समस्त भुगतान का चेक सौंपकर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर पूरे वातावरण में एक ओर गर्व और संतोष की भावना थी, वहीं दूसरी ओर वर्षों से साथ काम करने वाले सहयोगियों से बिछड़ने की हल्की उदासी भी झलक रही थी।
प्रबंधन ने सराहा समर्पण और कार्यकुशलता
निदेशक (मानव संसाधन) बिरंची दास ने अपने उद्बोधन में कहा कि सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी एसईसीएल की कार्यसंस्कृति और निष्ठा के प्रतीक रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी ने अपने-अपने कार्यक्षेत्र में अपनी कार्यकुशलता और जिम्मेदारी के साथ कंपनी को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
निदेशक (वित्त) डी. सुनील कुमार ने भी अपने संबोधन में कहा कि कंपनी अपने कर्मचारियों की निष्ठा और समर्पण से ही निरंतर प्रगति कर रही है। उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मियों के उज्जवल भविष्य, उत्तम स्वास्थ्य और सुखद पारिवारिक जीवन की कामना की।
छह अधिकारी-कर्मचारी हुए सेवानिवृत्त
सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों में —
1️⃣ नवनीत श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (खनन), मानव संसाधन विभाग
2️⃣ चंद्र कुमार पाठक, महाप्रबंधक (सिविल), सिविल विभाग
3️⃣ जयंत कविराज, वरिष्ठ प्रबंधक (सिविल), सिविल विभाग
4️⃣ तापस कुमार सरकार, कार्यालय अधीक्षक, विक्रय एवं विपणन विभाग
5️⃣ संगीता तिवारी, कार्यालय अधीक्षक, एनईई विभाग
6️⃣ कुमार रॉयचौधरी, सुपरवाइजर, ई एंड टी विभाग
शामिल रहे।
सेवानिवृत्त कर्मियों ने जताया आभार
सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने एसईसीएल परिवार के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि एसईसीएल में कार्य करना जीवन का गौरवपूर्ण अनुभव रहा। यहाँ के अधिकारी और कर्मचारी कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करते हैं और किसी भी जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा से निभाते हैं। उन्होंने प्रबंधन का आभार जताते हुए कहा कि इस संगठन ने उन्हें न केवल कार्य का अवसर दिया बल्कि एक परिवार की तरह साथ निभाया।
सविता निर्मलकर ने किया संचालन
कार्यक्रम का संचालन एवं सेवानिवृत्त कर्मियों का परिचय उप प्रबंधक (राजभाषा) सविता निर्मलकर ने बड़े ही सधे हुए अंदाज में किया। उनके संचालन ने कार्यक्रम में गरिमा और आत्मीयता का संतुलन बनाए रखा।
भावनाओं से भरा रहा माहौल
विदाई समारोह के समापन पर उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच अपने सहयोगियों को भावभीनी विदाई दी। हर किसी की आँखों में अपने साथी के लिए सम्मान और स्नेह झलक रहा था। कार्यक्रम के अंत में चाय-नाश्ते के साथ अनौपचारिक बातचीत का दौर चला, जिसमें सभी ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। एसईसीएल के लिए यह दिन एक ओर अनुभवी साथियों को अलविदा कहने का था, तो दूसरी ओर उनके योगदान को याद कर गर्व महसूस करने का भी। संस्था ने इस अवसर पर यह संदेश दिया कि समर्पण, निष्ठा और ईमानदारी से किया गया कार्य ही किसी कर्मचारी की सबसे बड़ी पहचान है, जो हमेशा संगठन की स्मृतियों में जीवित रहता है।

The News Related To The News Engaged In The Apna Chhattisgarh Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.

