महाठग गैंग के एक महिला सहित तीन आरोपी जेल दाखिल



• ग्यारह लाख को ग्यारह करोड़ रूपये बनाने की हुई थी डील
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
दुर्ग । पूजा पाठ करके पैसा को सौ गुना करने के नाम पर एक लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के एक महिला सहित तीन आरोपियों को पुलगांव थाना पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार गत दिवस 01 नवम्बर को प्रार्थी रामकुमार जायसवाल ने थाना पुलगांव में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि मंदा पासवान तथा उसके साथी द्वारा पूजा के नाम पर एक लाख रुपये की धोखाधड़ी कर फरार हो गये हैं। उसने बताया कि प्रार्थी ड्राइवरी का काम करता है , बहुत दिनों से वह पैसे की तंगी से परेशान था जिसका जिक्र उसने अपने परिचित राजू निवासी जामगांव से किया। राजू द्वारा प्रार्थी को महाराष्ट्र का छोटू का मोबाइल नंबर देते हुये बताया कि ये लोग पूजा करके पैसा सौ गुना करते हैं , इनसे संपर्क कर लेना। जब प्रार्थी ने छोटू से फोन में संपर्क किया तो छोटू ने एक महिला का मोबाइल नंबर देकर संपर्क करने कहा और उसका नाम मंदा पासवान बताया। प्रार्थी द्वारा महिला से संपर्क किये जाने पर उसने कहा कि हम लोग बहुत लोगों का पैसा पूजा करके सौ गुना कर दिये हैं , आपका भी पैसा सौ गुना करके दे देंगे। मंदा पासवान से ग्यारह लाख रुपये का ग्यारह करोड़ रूपये करने की बात तय हुई , इसके हिसाब से वह दुर्ग आकर प्रार्थी से संपर्क करेगी। इसके बाद 01 नवम्बर को प्रार्थी को आरोपिया मंदा पासवान फोन करके बतायी कि मैं दुर्ग बस स्टैंड के पास आ गई हूं। प्रार्थी द्वारा बस स्टैंड जाकर मिलने पर महिला सफेद अर्टिगा कार मे थी और उसके साथ दो आदमी और बैठे थे। प्रार्थी द्वारा मंदा पासवान को बस स्टैंड से लेकर अपने मालिक के घर से एक लाख लेकर पूजा करने के नाम पर मलिक के खाली पड़े ट्रेनिंग सेंटर में गया। आरोपी के मांगने पर मेरे द्वारा पूजा करने के लिये दो मटका चांवल , आटा , नींबू तथा अन्य सामान व एक लाख रुपये पूजा करने के लिये दिया गया। आरोपी ने लगभग रात्रि आठ बजे पूजा करना चालू किया तथा प्रार्थी से पूजा का सिंदूर की पांच डिब्बी लाने के लिये कहा। प्रार्थी पूजा के सिंदूर की डिब्बी लेने गया और लेकर जब वापस आया तो देखा कि महिला मंदा पासवान वहां नहीं है। प्रार्थी द्वारा आसपास ढूंढा गया नहीं मिलने पर थाना में रिपोर्ट किया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पुलगांव में अपराध धारा 318(4) , 3(5) बीएनएस कायम कर की टीम ने गंभीरता से लेते हुये आरोपी की पतातलाश किया गया। आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया और उनसे सात नग मोबाइल , वाहन अर्टिगा कार व एक लाख रुपये जप्त किया गया। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से थाना पुलगांव पुलिस ने तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना पुलगांव पुलिस स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपीगण –
मंदा पासवान उर्फ मंदा ठमके उर्फ मंदा वाघमारे उम्र 42 वर्ष निवासी जिला – यवतमाल (महाराष्ट्र) , अमरदीप प्रहलाद दामोदर उम्र 34 वर्ष निवासी श्री राम कॉलोनी चिखली (महाराष्ट्र) और संजय विलास जमुना 28 वर्ष निवासी – मारेगांव यवतमाल (महाराष्ट्र)।

The News Related To The News Engaged In The Apna Chhattisgarh Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.

