रेम्बो स्कूल के छात्रों ने राज्योत्सव में मचाया धमाल।

0
IMG-20251104-WA0545.jpg

मुंगेली । छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष पर आयोजित राज्योत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम में रेम्बो मेमोरियल इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल, मुंगेली के छात्रों ने अपनी शानदार प्रस्तुति से समूचे दर्शकों का दिल जीत लिया। बच्चों ने देशभक्ति और छत्तीसगढ़ी गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया।

कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने परंपरा और आधुनिकता का सुंदर संगम पेश करते हुए राज्य की समृद्ध संस्कृति को मंच पर सजीव कर दिखाया। नन्हे कलाकारों की ऊर्जा, तालमेल और रंगीन पोशाकों ने पूरे माहौल को उत्सवमय बना दिया। उनकी प्रस्तुति ने दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया और उपस्थित जनसमूह ने जोरदार तालियों से उनका उत्साहवर्धन किया।

विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती संगीता लाल ने छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन न केवल बच्चों की प्रतिभा को निखारते हैं, बल्कि उनमें आत्मविश्वास और टीम भावना का विकास भी करते हैं। इस अवसर पर शिक्षिकाएँ श्रीमती रनिता सैमुएल, श्रीमती अनामिका तिवारी सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएँ भी उपस्थित रहीं। सभी ने छात्रों को भविष्य में और भी ऊँचाइयाँ हासिल करने की शुभकामनाएँ दीं।

रेम्बो स्कूल के छात्रों की यह प्रस्तुति राज्योत्सव के प्रमुख आकर्षणों में शामिल रही। विद्यालय प्रबंधन ने भी बच्चों के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

छात्रों के इस जोश और प्रतिभा ने एक बार फिर साबित कर दिया कि मुंगेली जैसे छोटे शहरों में भी बड़ा हुनर और गहरी लगन मौजूद है, जिसे सही मंच मिले तो वह राज्य ही नहीं, देश का नाम भी रोशन कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!