उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन को छत्तीसगढ़ में गार्ड ऑफ ऑनर

0
IMG-20251105-WA0472.jpg

रायपुर । देश के माननीय उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन आज अपने कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत पहली बार छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे। राजभवन, रायपुर में उनके आगमन पर विधानुसार गार्ड ऑफ ऑनर देकर उनका औपचारिक स्वागत किया गया।

राजभवन में आयोजित इस सम्मान समारोह में राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, पुलिस विभाग के उच्च अधिकारी, एवं राजभवन के सचिवालय के अधिकारी उपस्थित रहे। उपराष्ट्रपति को सम्मानित करने के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस के दस्ते ने राष्ट्रीय शिष्टाचार के साथ परेड प्रस्तुत की।

उपराष्ट्रपति ने मौके पर कहा कि छत्तीसगढ़ संस्कृति, समृद्ध प्राकृतिक विरासत और जनजातीय गौरव का प्रदेश है और वे राज्य के विकास व जनता के कल्याण के लिए निरंतर सहयोगात्मक भावना के साथ कार्य करने के इच्छुक हैं।

कार्यक्रम के दौरान उपराष्ट्रपति ने राजभवन परिसर में पौधरोपण भी किया और राज्य के नागरिकों को शांतिपूर्ण प्रगति और समृद्धि का संदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!