बिलासपुर रेल हादसे में 11 की मौत, 20 गंभीर घायल; राहत कार्यों के बीच आपदा प्रबंधन मंत्री के गायन का वीडियो वायरल, उठ रहे सवाल।

0
Screenshot_20251105_164732.jpg

रायपुर/बिलासपुर। बिलासपुर रेल हादसे की दर्दनाक घटना ने पूरे प्रदेश को शोक और सदमे में डाल दिया है। हादसे में अब तक 11 लोगों की मृत्यु की पुष्टि हुई है, जबकि 20 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है और प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में निरंतर जुटा हुआ है।

इसी बीच, राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री टंक राम वर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसमें वे जांजगीर जिले में आयोजित राज्य अलंकरण एवं रजत जयंती महोत्सव के मंच पर गीत गाते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो हादसे के कुछ ही घंटों बाद सामने आया, जब पूरे प्रदेश में राहत कार्य और संकट की स्थिति बनी हुई थी।

वीडियो सामने आने के बाद जनता में नाराजगी की लहर उठी है। लोगों ने सोशल मीडिया पर मंत्री के इस व्यवहार को संवेदनहीनता और प्रशासनिक जिम्मेदारी से विमुख रवैया बताया है। कई यूज़र्स ने लिखा —
“जब अस्पतालों में चीखें थीं, तब मंच पर संगीत क्यों?”
“आपदा विभाग का मंत्री अगर आपदा के वक्त भी संवेदना न दिखाए, तो जनता किससे उम्मीद रखे?”

राज्यभर में इस मुद्दे पर आलोचना और आक्रोश का दौर जारी है। विपक्ष दलों ने भी सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार की संवेदनशीलता और प्राथमिकता दर्शाता है।

उधर, सरकार की ओर से इस मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया जारी नहीं की गई है।
प्रशासन meanwhile घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य तेज करने में लगा हुआ है। हादसे के कारणों के लिए जांच समिति गठित किए जाने की संभावना जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!