भीमोत्सव समिति छत्तीसगढ़ द्वारा संविधान महोत्सव का आयोजन, शिक्षा के माध्यम से सशक्तिकरण पर होगी गहन चर्चा



मुंगेली । 26 नवम्बर 2025 को मुंगेली जिले के सतनाम भवन, संत गुरु घासीदास चौक में संविधान महोत्सव बड़े पैमाने पर आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के संरक्षण में भीमोत्सव समिति छत्तीसगढ़ द्वारा किया जा रहा है, जिसमें मूल रूप से शिक्षा के माध्यम से समाज में सशक्तिकरण, उच्च शिक्षा के क्षेत्र में युवाओं के समक्ष आने वाली चुनौतियां और उन चुनौतियों के समाधान जैसे ज्वलंत विषयों पर केंद्रित विमर्श होगा।इस महोत्सव का मूल उद्देश्य संविधान की भावना, विचारधारा, और शिक्षा के महत्व को जन-जन तक पहुंचाना है। समिति का मानना है कि समाज का सशक्तीकरण शिक्षा के बिना संभव नहीं है, इसलिए इस बार संविधान दिवस के अवसर पर मुख्य रूप से उच्च शिक्षा और युवाओं से जुड़े मुद्दों को चर्चाओं का केंद्र बनाया गया है।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में AICC अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय स्तर की पहचान रखने वाले राजेन्द्र पॉल गौतम उपस्थित रहेंगे। उनके साथ मंच पर प्रो राजेन्द्र कुमार वर्मा केंद्रीय विश्वविद्यालय लखनऊ ,डॉ. नरेश कुमार साहू, पत्रकारिता एवं संचार विभाग SSPU भिलाई, प्रमुख वक्ता के रूप में भाग लेंगे। ये सभी अतिथि उच्च शिक्षा, संविधान के अनुच्छेदों, और सामाजिक सशक्तिकरण के मुद्दों पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।महोत्सव का आयोजन दोपहर 2:00 बजे से लगातार शाम 8:00 बजे तक होगा, जिसमें समाज के सभी वर्गों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। इस दौरान युवाओं के लिए विशेष सत्र आयोजित होंगे, जिसमें उन्हें संविधान की मुख्य बातें, सामाजिक अधिकार, शिक्षा के महत्व, और रोजगार से जुड़ी जानकारियां दी जाएंगी। साथ ही वर्तमान दौर में डिजिटल शिक्षा, तकनीकी विकास और ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की स्थिति कैसे बेहतर की जा सकती है, जैसे विषयों पर भी विस्तृत चर्चा होगी।आयोजन समिति के अनुसार, इस कार्यक्रम का मकसद युवाओं में संविधान के प्रति जागरूकता बढ़ाना, उनमें नेतृत्व के गुण विकसित करना, और शिक्षा के क्षेत्र में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए ठोस सुझाव एवं दिशा निर्धारण करना है। खास बात यह है कि महोत्सव में समाज के प्रबुद्ध नागरिक, शिक्षक, विद्यार्थी, कर्मचारी, और युवा बड़ी संख्या में भाग लेंगे, जिससे संवाद और समर्थन का एक व्यापक मंच तैयार होगा।आयोजन को लेकर समिति ने नगर के सभी अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षाविद, समाजसेवी और विद्यार्थियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस संविधान महोत्सव को सफल बनाएं। समिति द्वारा संपर्क नंबर भी जारी किए गए हैं, ताकि इच्छुक प्रतिभागी समस्त जानकारी और रजिस्ट्रेशन संबंधित सहायता प्राप्त कर सकें।इस तरह, संविधान महोत्सव न केवल संविधान के मूल्यों और भावनाओं का प्रचार-प्रसार करेगा, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में युवाओं के सशक्तिकरण की दिशा में भी सार्थक पहल मानी जा रही है।

The News Related To The News Engaged In The Apna Chhattisgarh Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.

