भटचौरा में शराब भट्ठी खोलने की तैयारी, विकास नहीं विनाश का प्रस्ताव-ग्रामीणों एवं महिलाओं ने शुरू किया जोरदार विरोध



रिपोर्टर ✒️ रूपचंद रॉय बिलासपुर
बिलासपुर । बिलासपुर मस्तूरी ग्राम पंचायत भटचौरा में शराब भट्ठी स्थापित करने की तैयारी को लेकर गांव की महिलाओं एवं क्षेत्र में आक्रोश की लहर दौड़ गई है शराब दुकान खोलने के विरोध में बिलासपुर कलेक्टर महोदय को ज्ञापन भी सौंपा गया है । उसके बावजूद भी छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा भटचौरा पंचायत में शराब भट्ठी खोलने की तैयारी किया जा रहा है । स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि प्रस्तावित स्थल पूरी तरह अनुचित है क्योंकि यह हमारी गांव शैक्षणिक, सामाजिक और धार्मिक दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र में आता है। ग्रामीणों का कहना है कि यह विकास नहीं बल्कि विनाश का प्रस्ताव है। कई वर्ष कोचियों द्वारा अवैध रूप से शराब का बिक्री कर रहे थे लेकिन गांव की महिलाओं एवं थाना पचपेड़ी के सहयोग से फिलहाल शराब बिक्री बंद किया गया है। तब से हमारे गांव में बढ़ते अपराधो के चलते को देखते हुए कमी किया गया है और पढ़ने वाली छात्र छात्राओं महिलाओं पुरुषों स्वतंत्र है इसलिए बिलासपुर कलेक्टर महोदय को शराब भट्ठी न खोलने के लिए गुहार लगाई गई है कोचियों का शराब बंद कर दी गई है और छत्तीसगढ़ सरकार फिर से, जिसे अब दोबारा खोलने की साजिश के तहत राजनीतिक प्रलोभन की राजनीति शुरू कर दी गई है। महिलाओ ने कहा कि हमारी गांव भटचौरा में सत्तापक्ष के दलाल राकेश सेन द्वारा अपने मकान को किराए पर दिया जा रहा है इसको भी हम सभी वासियों उखाड़ फेंकने कि बात कही गई है इसी से जुड़े कुछ प्रभावशाली लोग इस भट्ठी को खुलवाने की अनुशंसा कर रहे हैं और आसपास के ग्रामों को विकास कार्यों का लालच देकर समर्थन जुटाने की कोशिश में हैं। अगर हमारी गांव भटचौरा में बिना इजाजत का शराब भट्ठी खोलने की तैयारी करेंगे तो हम ग्रामवासी महिलाएं पुरुष पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं लड़कियां छोटे बच्चे सभी को लेकर उग्र आंदोलन करने की बात कही गई





The News Related To The News Engaged In The Apna Chhattisgarh Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.

