रेहूंटा में विदेशी शराब दुकान समय से पहले खुली, ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी — विभागीय निगरानी पर उठे सवाल

0
IMG-20251106-WA0263.jpg

मुंगेली । रेहूंटा ग्राम रोड स्थित विदेशी शराब दुकान को बुधवार सुबह निर्धारित समय से पहले खोले जाने का मामला सामने आने के बाद ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों का आरोप है कि दुकान खुलते ही कुछ वाहन वहाँ पहुँचे और अंदर जाते ही दुकान का शटर आंशिक रूप से बंद कर दिया गया। इससे बंद कमरे में शराब बिक्री होने की आशंका और गहरी हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह-सुबह दुकान का खुलना सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा नहीं है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि अक्सर इसी तरह निर्धारित समय से पहले दुकान खोलकर गुप्त रूप से शराब वितरण किया जाता है, ताकि बिक्री रजिस्टर और विभागीय निरीक्षण से बचा जा सके। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि इस दुकान से आसपास के गांवों में अवैध शराब सप्लाई का नेटवर्क भी संचालित हो सकता है। यदि यह सत्य पाया जाता है, तो यह सीधे तौर पर आबकारी विभाग की निगरानी प्रणाली की गंभीर कमी को दर्शाता है।
ग्रामीणों की मुख्य आपत्तियाँ
•दुकान निर्धारित समय से पहले क्यों खोली गई?
•दुकान के अंदर जाने के बाद शटर बंद करने की क्या आवश्यकता थी?
•क्या बंद दरवाज़े के भीतर गुप्त रूप से शराब की बिक्री की जा रही थी?
•यदि अवैध आपूर्ति से हिंसा, विवाद या दुर्घटना होती है, तो जिम्मेदारी किसकी होगी?
ग्रामीणों की मांगें
ग्रामीणों ने आबकारी विभाग से तत्काल जांच की मांग की है। उनकी प्रमुख मांगें:
•दुकान के CCTV फुटेज की जांच की जाए
•बिक्री और स्टॉक रजिस्टर का सत्यापन किया जाए
•उस समय दुकान पर आए वाहनों के नंबर और मालिकों की पहचान जुटाई जाए
•अवैध गतिविधि सिद्ध होने पर लाइसेंस निरस्त कर कठोर कार्रवाई की जाए
ग्रामीणों ने स्पष्ट शब्दों में कहा—  “गांवों में शराब से झगड़े, दुर्घटनाएं और सामाजिक तनाव बढ़ रहा है। यदि विभाग ही नियंत्रण नहीं करेगा, तो हालात और बिगड़ते जाएंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!