कांग्रेस भवन में हंगामा : बैठक के दौरान नेताओं में धक्का-मुक्की, आंतरिक विवाद ने खोली एकजुटता की पोल

0
image_search_1762442831213.jpg

मुंगेली। जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में गुरुवार को आयोजित महत्वपूर्ण बैठक के दौरान कांग्रेस नेताओं के बीच कहासुनी, धक्का-मुक्की और विवाद की स्थिति बनने से माहौल अचानक गर्म हो गया। SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) विशेष गहन पुनरीक्षण तथा धान खरीदी निगरानी समिति के गठन को लेकर बुलाई गई इस बैठक में जिलाध्यक्ष घनश्याम वर्मा सहित वरिष्ठ पदाधिकारी, महिला पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे। लेकिन बैठक के बीच अचानक हुए विवाद ने संगठन के अनुशासन और कार्य पद्धति पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है।

सूत्रों के मुताबिक चर्चा के दौरान जिलाध्यक्ष घनश्याम वर्मा द्वारा लगातार हस्तक्षेप और अन्य नेताओं की बातों को बीच में रोकने पर नाराज़गी बढ़ने लगी। इसी क्रम में लोरमी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नरेश पाटले और एक वरिष्ठ नेता के बीच कहासुनी बढ़ गई। मामला इतना बढ़ा कि दोनों के बीच कथित रूप से धक्का-मुक्की और गाली-गलौच तक की नौबत आ गई। कुछ देर के लिए कांग्रेस भवन का माहौल तनावपूर्ण हो गया और अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। बीच-बचाव के बाद दोनों पक्षों को अलग किया गया।

ज्ञात हो कि नरेश पाटले का विवादित रवैया कोई नया मामला नहीं है। पार्टी की बैठकों एवं कार्यक्रमों में कथित दबंगई, अभद्र व्यवहार और अनुशासनहीनता की शिकायतें पूर्व में भी सामने आती रही हैं। आज की घटना ने एक बार फिर संगठन के अंदर बढ़ते मतभेद और नेतृत्व की कमजोर पकड़ को उजागर कर दिया है।

वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने बैठक के बाद कहा कि इस तरह की घटनाएँ पार्टी की सार्वजनिक छवि को नुकसान पहुंचाती हैं। जनहित और संगठनात्मक मजबूती की जगह आंतरिक लड़ाई और शक्ति प्रदर्शन का माहौल बनना आगामी राजनीतिक परिस्थितियों में पार्टी के लिए घातक साबित हो सकता है।

सूत्रों के अनुसार, इस घटनाक्रम की पूरी जानकारी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय तक पहुंच चुकी है। उच्च स्तर पर मामले को गंभीरता से लेने की चर्चा है तथा संबंधित पदाधिकारियों से रिपोर्ट मांगे जाने की संभावना जताई जा रही है।

अब सबकी निगाहें इस बात पर टिक गई हैं कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुशासन भंग के इस मामले में क्या कार्रवाई करती है, क्योंकि कांग्रेस भवन में हुआ यह हंगामा जिले की राजनीति में नई हलचल पैदा कर चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!