सतनाम समाज की शोभायात्रा की तैयारी तेज, 1 दिसम्बर को निकलेगी भव्य यात्रा।


मुंगेली । अखिल भारतीय सतनाम सेना जिला अध्यक्ष प्रमोद सतनामी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी के पावन पर्व के उपलक्ष्य में जिले में भव्य सतनाम शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। शोभायात्रा 1 दिसम्बर को निकलेगी, जिसके लिए रूपरेखा तैयार करने एवं आवश्यक व्यवस्थाओं पर चर्चा करने हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में समाज के आदेशक निर्देशक राजागुरु धर्मगुरु गुरुबाल दास साहेब जी, गुरुगद्दीनशील भण्डारपूरी धाम एवं गिरौधपुरी धाम, साथ ही अध्यक्ष गिरौधपुरीधाम मेला समिति के सानिध्य और मार्गदर्शन में यह जिलास्तरीय आयोजन संपन्न हुआ। बैठक में अखिल भारतीय सतनाम सेना के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य, जिला महंत, विभिन्न क्षेत्र के महंतगण, समाज के वरिष्ठजन, बुद्धिजीवीगण, अधिकारी, कर्मचारी, पत्रकार, छड़ीदार भंडारी, सियान, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में युवा वर्ग और समाज के लोगों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि शोभायात्रा को ऐतिहासिक एवं भव्य रूप से निकालने के लिए समितियों का गठन किया जाएगा, साथ ही यात्रा मार्ग, सुरक्षा व्यवस्था, सांस्कृतिक झांकियां और समाज के आध्यात्मिक संदेशों को सुचारू रूप से प्रस्तुत करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी का सिद्धांत “मनखे-मनखे एक समान” आज भी समाज को एकजुटता, सद्भावना और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। यह शोभायात्रा केवल धार्मिक आयोजन ही नहीं, बल्कि समाजिक एकता और सामाजिक जागरूकता का संदेश भी देगी। आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी समाजजनों से सहयोग और सक्रिय भागीदारी की अपील की गई है।

The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.




