राष्ट्रीय राजमार्ग 130-ए पर मनियारी सबमर्सिबल पुल मरम्मत के दौरान 11 से 18 नवंबर तक यातायात पूर्ण रूप से बंद




मुंगेली । जिला प्रशासन मुंगेली द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130-ए पर स्थित मनियारी सबमर्सिबल पुल के मरम्मत कार्य को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण यातायात निर्देश जारी किया गया है। कलेक्टर कार्यालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि किमी 73.662 से 74.734 तक सरफेस ट्रीटमेंट एवं रोड सेफ्टी कार्य के साथ पुल की क्षतिग्रस्त सतह पर डी.बी.एम. एवं बी.सी. कार्य, रैलिंग पाइप तथा पहुँच मार्ग निर्माण कार्य किए जाएंगे।

इन कार्यों को समय सीमा में पूर्ण कराने के लिए दिनांक 11 नवंबर 2025 से 18 नवंबर 2025 तक इस मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी।
यातायात हेतु वैकल्पिक मार्ग
वाहन चालकों एवं आम नागरिकों को निर्देशित किया गया है कि इस अवधि में निम्न वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें:
बरेला → मोद्रे वायपास → जरेली → तखतपुर → बिलासपुर
यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि असुविधा से बचने हेतु पूर्व नियोजन के साथ अपनी यात्रा तय करें।
प्रशासन की अपील
प्रशासन ने जिला पुलिस, लोक निर्माण विभाग, नगर पालिका एवं संबंधित तहसील अधिकारियों को निर्देशित किया है कि —
- मार्ग पर डायवर्जन संकेतक और मार्गदर्शन बोर्ड लगाए जाएँ
- वैकल्पिक मार्गों पर सतत निगरानी और यातायात प्रबंधन सुनिश्चित किया जाए
- आम जनता को समय-समय पर सूचना प्रसारित की जाए
जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि मरम्मत कार्य पूर्ण होने के बाद पुल पर आवागमन सुगम एवं सुरक्षित हो जाएगा।


The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.



