गौठान में हुये मवेशियों के मृत्यु मामले में सलखन सरपंच गिरफ्तार।

0
IMG-20251109-WA0606.jpg

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जांजगीर चांपा । पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (आईपीएस) के निर्देशन में ग्राम सलखन गौठान में हुये मवेशियों की मृत्यु को गंभीरता से दृष्टिगत रखते हुये उचित जांच कर वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चांपा यदुमणि सिदार के नेतृत्व में थाना प्रभारी शिवरीनारायण एवं पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी रामप्रसाद बघेल को जांच हेतु निर्देशित किया गया था।विगत दिवस 06 अक्टूबर को ग्राम पंचायत सलखन के गौठान में मवेशियों के मृत होने की सूचना पर सउनि रामप्रसाद बघेल को मौके की जांच हेतु ग्राम सलखन गौठान हमराह स्टाफ के साथ रवाना किया गया था। ग्राम पंचायत सलखन के गौठान जो ग्राम कचंदा जाने मार्ग पर स्थित है , गौठान के सामने रोड किनारे झटका तार से घेरा किया गया है। गौठान के क्षेत्रफल अंदर में ही नवा तालाब है जिसके चारो तरफ तालाब के मेढ़ के उपर में कुछ मवेशी मेढ़ के नीचे तथा कुछ मेढ़ के उपर कुल 14 नग मवेशी (07 गाय तथा 07 बैल) मृत हालत में तथा 05 नग मवेशी के कंकाल पड़े मिले। इसके अलावा 03 नग मवेशी घायल अवस्था मे मिले जिसका ईलाज कराया गया , तत्पश्चात मृत गायों एवं बैल तथा कंकाल का पंचनामा गवाहों के उपस्थिति में किया गया। मृत मवेशियों तथा कंकाल का पशु चिकित्सक से पोस्टमार्टम कराया जाकर थाना शिवरीनारायण में अपराध क्रमांक 493/2025 धारा 325 बीएनएस एवं 11(1)(क) पशु क्रूरता अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। गौठान में मृत मवेशियों के मामले में आरोपी सरपंच के विरुद्ध बीएनएस की धारा 170 ,126 , 135(3) के तहत विधिवत कार्यवाही किया गया है। उसके अतिरिक्त क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये आरोपी सरपंच को गिरफ्तार कर कार्यपालिक दंडाधिकारी शिवरीनारायण के न्यायलय में पेश किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी शिवरीनारायण , सउनि रामप्रसाद बघेल पुलिस सहायता केंद्र राहौद , आरक्षक प्रवीण कुमार साहू , विवेक सिंह थाना शिवरीनारायण का सराहनीय योगदान रहा।

गिरफ्तार आरोपी –

रामकृष्ण कश्यप उम्र 56 वर्ष निवासी – सलखन , थाना – शिवरीनारायण , जिला – जांजगीर चाम्पा (छत्तीसगढ़)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!