बिलासपुर में फिर भड़का धर्मांतरण विवाद — दो जगहों पर छापेमारी, तीन गिरफ्तार


बिलासपुर । जिले में एक बार फिर धर्मांतरण को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। 12 नवंबर को दो अलग-अलग स्थानों पर प्रार्थना सभाओं के दौरान धर्म परिवर्तन के प्रयास का मामला सामने आया, जिसके बाद हिंदूवादी संगठनों ने जोरदार विरोध दर्ज कराया।
पहला मामला सरकंडा थाना क्षेत्र के वसंत विहार कॉलोनी का है, जहां एसईसीएल में कार्यरत ड्राइवर राजेंद्र खरे के घर पर प्रार्थना सभा चल रही थी। बताया जा रहा है कि सभा में दर्जनों महिला, पुरुष और बच्चे मौजूद थे। आरोप है कि सभा के दौरान हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक बातें कही जा रही थीं और लोगों को मानसिक रूप से धर्मांतरण के लिए प्रेरित किया जा रहा था।
घटना की जानकारी मिलते ही हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की और राजेंद्र खरे समेत कई लोगों को हिरासत में लिया।
दूसरा मामला पचपेड़ी थाना क्षेत्र के कुकुर्दीखुर्द गांव का है, जहां भी एक मकान में इसी तरह की प्रार्थना सभा के दौरान महिलाओं और बच्चों को धर्म बदलने के लिए बरगलाने का आरोप लगा है।
दोनों घटनाओं में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों मामलों में तथ्यात्मक जांच की जा रही है तथा स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है ताकि किसी तरह की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो।



The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.




