जोनल रेलवे, बिलासपुर में क्षेत्रीय रेल हिंदी नाट्योत्सव -2025 संपन्न।


बिलासपुर । अखिल भारतीय रेल हिंदी नाट्योत्सव-2025 में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रधान कार्यालय, राजभाषा विभाग द्वारा आज दिनांक 14.11.2025 को रेलवे एन.ई.इंस्टिट्यूट, प्रेक्षागृह, बिलासपुर में क्षेत्रीय रेल हिंदी नाट्योत्सव – 2025 का आयोजन किया गया । नाटक मंचन हेतु रेल मंडलों एवं कारखानों से कुल 03 प्रविष्टियां प्राप्त हुईं । इस क्रम में प्रधान कार्यालय के नाटक “फ्लाइंग रानी”, बिलासपुर मंड़ल के नाटक “अपील” और रायपुर मंडल के नाटक “ग्रहण” की प्रस्तुति दी गई ।
क्षेत्रीय रेल हिंदी नाट्योत्सव -2025 के मुख्य अतिथि शिवशंकर लकड़ा, मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं मुख्य सामग्री प्रबंधक-।, द.पू.म.रेलवे, बिलासपुर थे । इस प्रतियोगिता में निर्णायकद्वय के रूप में बिलासपुर नगर के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ देवधर महंत तथा डॉ अजय पाठक उपस्थित रहे । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं निर्णायकद्वय के करकमलों से दीप प्रज्वलन एवं माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर हुआ ।
सर्वप्रथम बिलासपुर मंडल द्वारा नाटक “अपील” का मंचन किया गया । डॉ वी.वी.रामाराव द्वारा लिखित इस नाटक का निर्देशन धीरज सोनी, कनिष्ठ लिपिक, बिलासपुर मंडल द्वारा किया गया । इस नाटक में एक भोले-भाले सामान्य व्यक्ति के जीवन में अचानक आई मुसीबतों को दर्शाते हुए व्यक्तिगत और सामाजिक उत्तरदायित्व का बोध कराया गया । दूसरा नाटक “फ्लाइंग रानी” प्रधान कार्यालय, बिलासपुर द्वारा मंचित किया गया । नाटककार मोहन बनसोडे द्वारा लिखित इस नाटक का निर्देशन हर्षल नागदेवते, वरिष्ठ लिपिक/प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक कार्यालय द्वारा किया गया । इस नाटक में पति के अपाहिज होने पर जीवकोपार्जन हेतु विवशतावश वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर एक स्त्री की बड़ी मार्मिक एवं संघर्षशील जीवन गाथा को जीवंत रूप में कलाकारों द्वारा दर्शाया गया । तीसरे नाटक “ग्रहण” का मंचन रायपुर मंडल द्वारा किया गया । एल.वी.एस.पी.रेड्डी, लोको पायलट (मेल)/ वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (ओपी), रायपुर के निर्देशन में इस नाटक में सामाजिक व्यवस्था और इसमें व्याप्त बुराईयों जैसे झूठ, पाखण्ड, चोरी, लूट इत्यादि के विरुद्ध आम आदमी को संगठित होकर संघर्ष करने का संदेश दिया गया । नाटकों की समीक्षा करते हुए निर्णायक देवधर महंत एवं डॉ अजय पाठक ने सभी नाट्य दलों के कलाकारों को नाटक के कथानक को जीवंत रूप में दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत करने पर साधुवाद देते हुए बधाई दी ।
राजेश कुमार तिवारी, वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी एवं वरिष्ठ सामग्री प्रबंधक-।, द.पू.म.रेलवे, बिलासपुर ने सभी नाट्य दलों के कलाकारों की सराहना करते हुए कहा कि क्षेत्रीय रेल हिंदी नाट्योत्सव 2025 केवल एक सांस्कृतिक आयोजन नहीं है, बल्कि समाज और राजभाषा हिंदी के विकास के लिए एक सृजनात्मक प्रयास भी है । नाटक विचारों और भावों को दर्शकों तक पहुँचाने का सहज और प्रभावी माध्यम है । यह भाषा को समृद्ध बनाती है और कर्मचारियों के बीच हिंदी भाषा के प्रति गर्व और अपनत्व का भाव जगाती है ।
क्षेत्रीय रेल हिंदी नाट्योत्सव – 2025 में प्रथम स्थान प्रधान कार्यालय, बिलासपुर द्वारा प्रस्तुत नाटक “फ्लाइंग रानी”, द्वितीय स्थान रायपुर मंडल के नाटक “अपील” तथा तृतीय स्थान बिलासपुर मंड़ल के नाटक “ग्रहण” ने प्राप्त किया । इस प्रकार विजेता नाटक “फ्लाइंग रानी” को अखिल भारतीय रेल हिंदी नाट्योत्सव-2025 में मंचन के लिए चयनित किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन पीताम्बर लाल जाटवर, राजभाषा अधिकारी (मुख्यालय) ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन राजेश कुमार तिवारी, वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी एवं वरिष्ठ सामग्री प्रबंधक – । ने किया । राजभाषा विभाग, मुख्यालय के राजभाषा कर्मियों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय सहयोग प्रदान किया ।

The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.




