मारपीट के साथ गला दबाकर हत्या करने के छह आरोपी जेल दाखिल।


अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जांजगीर चाम्पा । शराब पीने के दौरान गाली गलौज की बात को लेकर अपने साथी के साथ मारपीट कर और गला दबाकर हत्या करने के छह आरोपियों को थाना चाम्पा पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार प्रार्थी प्रमोद कुर्रे निवासी घोघरा नाला ने थाना चांपा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि गत दिवस 15 नवम्बर की रात्रि लगभग आठ बजे सागर अपने साथियों के साथ शराब पीने की बात को लेकर घोघरा नाला के रवि चतुर्वेदानी के किराना दुकान के पास गाली गलौज कर आपस में लड़ाई झगड़ा कर रहे थे। जिसमें रोहित महंत के द्वारा सागर कर्ष को गंदी – गंदी गाली देने पर सागर कर्ष के द्वारा रोहित महंत को तीन – चार थप्पड़ मारा गया , जिसके बाद रोहित महंत वहां से भाग गया था। लड़ाई झगड़े के बाद सागर कर्ष अपने अन्य दोस्त नागेश्वर नायडू , अश्वनी कुमार सतनामी , विजय श्रीवास , विनय कुर्रे , आकाश उर्फ अज्जू साहू के साथ घोघरा नाला नदी किनारे मुक्तिधाम के पास बैठा था। उसी समय रात्रि लगभग साढ़े नौ बजे रोहित महंत फिर से वहां जाकर सागर कर्ष एवं उसके दोस्तों को गाली -गलौज कर रहा था , जिसके कारण उनके बीच में फिर से लड़ाई झगड़ा होने लगा। रोहित महंत के द्वारा बार-बार गाली गलौज करने से परेशान होकर सागर कर्ष एवं उसके साथियों के द्वारा एक राय होकर रोहित महंत के साथ हत्या करने की नियत से मारपीट किया गया। नागेश्वर नायडू , अश्वनी कुमार सतनामी , विजय श्रीवास, विनय कुर्रे और आकाश उर्फ़ अज्जू साहू ने रोहित महंत के हाथ पैर को पकड़ा और सागर कर्ष ने डंडे से रोहित महंत के सिर पर प्राण घातक हमला किया। जिससे वह अचेतन अवस्था में नीचे गिर गया , उसके बाद सागर कर्ष ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दिया और मौके से सभी आरोपी भाग गये। रिपोर्ट पर थाना चांपा में तत्काल हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये इसकी सूचना जिले के पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (आईपीएस) , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप एवं एसडीओपी चांपा यदुमणी सिदार को दी गई , जिस पर अधिकारियों द्वारा तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश प्राप्त हुये। पुलिस टीम के द्वारा अलग-अलग स्थान से सभी आरोपियों को पकड़ा गया। आरोपियों से पूछताछ करने पर प्रारंभिक तौर पर गुमराह करते रहे परंतु बारिकी से पूछताछ करने पर सभी आरोपियों ने रोहित महंत के साथ डंडा से मारपीट करना और गला दबाकर हत्या करने का अपराध घटित करना स्वीकार किया। आरोपी सागर कर्ष के कब्जे से घटना में प्रयुक्त डंडा जप्त किया गया। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से थाना चाम्पा पुलिस ने सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता थाना प्रभारी चांपा , उप निरीक्षक उपेंद्र मिश्रा , दादूरैया ठाकुर , सहायक उप निरीक्षक अरुण सिंह , आरक्षक वीरेश सिंह , मुद्रिका दुबे , जय उराव , शंकर राजपूत , आकाश कलोसिया , भूपेंद्र गोस्वामी का विशेष योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपीगण –
सागर कर्ष पिता छतराम कर्ष उम्र 27 वर्ष , नागेश्वर नायडू पिता राजू नायडू उम्र 23 वर्ष , अश्वनी कुमार सतनामी पिता लक्ष्मी प्रसाद सतनामी उम्र 24 वर्ष , विजय श्रीवास पिता नर्मदा श्रीवास उम्र 25 वर्ष , विनय कुर्रे पिता ललित कुर्रे उम्र 29 वर्ष और आकाश उर्फ अज्जू साहू पिता गोपाल साहू उम्र 25 वर्ष सभी निवासी – घोघरा नाला चाम्पा , थाना – चांपा , जिला – जांजगीर चांपा (छत्तीसगढ़)।

The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.




