डबल रकम का झांसा देकर करोड़ो की ठगी करने के दो आरोपी जेल दाखिल।

0
IMG-20251117-WA0964.jpg

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जांजगीर चाम्पा । जमीन खरीदी बिक्री एवं शेयर मार्केट में रकम डबल करने का झांसा देकर करोड़ों रूपये की ठगी करने के दो आरोपियों को थाना शिवरीनारायण पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
                                                 पुलिस अधीक्षक विजय पाण्डेय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार प्रार्थी राजेश कुमार साहू निवासी बिलारी शिवरीनारायण ने विगत दिवस 14 नवम्बर को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया। भूपेंद्र साहू निवासी बिलारी ने दो-ढाई साल पहले वर्ष 2023 में बताया कि जमीन की खरीदी विक्री काम चालू किया हूँ तथा मेरा बेटा हिरेन्द्र शेयर मार्केट में काम कर रहा है , जिससे अच्छा मुनाफा हो रहा है। उसमें पैसा लगाओगे तो पच्चीस माह में ढाई गुना रकम ब्याज सहित डबल वापस हो जायेगा। उनके बार-बार जिद करने पर प्रार्थी द्वारा 30 नवम्बर 2023 से 25 अगस्त 2024 तक कुल 01 करोड़ 88 लाख रूपये जमा किया है और उक्त रकम को छलपूर्वक धोखाधड़ी किया है। रिपोर्ट पर थाना शिवरीनारायण में आरोपियों के विरूद्ध धारा 318(4) , 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विजय कुमार पाण्डेय (आईपीएस) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन तथा एसडीओपी चांपा यदुमणी सिदार के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर थाना शिवरीनारायण पुलिस द्वारा आरोपी भूपेंद्र कुमार साहू एवं हिरेंद्र कुमार साहू को गिरफ्तार किया गया। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से थाना शिवरीनारायण पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी शिवरीनारायण , सउनि रामप्रसाद बघेल पुलिस सहायता केंद्र राहौद , आरक्षक बेदराम पटेल , प्रवीण कुमार साहू थाना शिवरीनारायण का सराहनीय योगदान रहा।

गिरफ्तार आरोपीगण –

भूपेंद्र कुमार साहू पिता ईश्वर लाल साहू उम्र 48 वर्ष और हिरेंद्र कुमार साहू पिता भूपेंद्र कुमार साहू उम्र 21 वर्ष दोनो निवासी – बिलारी , थाना – शिवरीनारायण , जिला – जांजगीर चाम्पा (छत्तीसगढ़)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!