महिला कल्याण समाज एसईसीएल इंदिरा विहार द्वारा जरूरतमंदों को कंबल, स्वेटर व अध्ययन सामग्री का वितरण सामाजिक सरोकार की मिसाल—फुलवारी ग्राम में बच्चों व बुजुर्गों के लिए सेवा कार्यक्रम संपन्न

0
IMG-20251118-WA0026.jpg

बिलासपुर । सामाजिक उत्तरदायित्व और मानवीय सेवा की अनूठी मिसाल पेश करते हुए महिला कल्याण समाज एसईसीएल इंदिरा विहार द्वारा ग्राम फुलवारी में एक विशेष सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्था ने ठंड के मौसम को देखते हुए जरूरतमंद बच्चों व बुजुर्गों को कंबल, स्वेटर, अध्ययन सामग्री तथा खाद्यान्न का वितरण कर मानवीय संवेदनाओं को चरितार्थ किया।

यह कार्यक्रम श्रद्धा महिला मंडल अध्यक्ष शशि दुल्हन मैडम के मार्गदर्शन और सहयोग से आयोजित किया गया, जिसके अंतर्गत समाज की महिलाओं ने स्वयं पहुंचकर सामग्री वितरित की। आयोजन में बच्चों को स्वेटर, पेन, पेंसिल, रबर, शार्पनर, बिस्किट, दाल-फल आदि प्रदान किए गए, वहीं बुजुर्गों को कंबल, शॉल और खाद्य सामग्री देकर सर्दी से राहत पहुँचाने का प्रयास किया गया।

संस्था की सचिव माधुरी तिवारी ने बताया कि समाज सेवा महिला कल्याण समाज की प्राथमिकता है तथा भविष्य में भी ऐसे जनकल्याणकारी कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि संस्था का उद्देश्य जरूरतमंदों की हरसंभव सहायता कर उनमें आत्मविश्वास और सुरक्षा की भावना पैदा करना है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज की अनेक महिलाओं ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। इनमें रेहाना खान, कविता घोष, सुप्रभा आचार्य, सरोज वस्त्रकर, कृति गंगाजली, सरिता पार्टले, जागिता रानी, माया राव, राधा सिंह, कीर्ति साहू, सरला शर्मा, रोज रथ, एंजेलिना राज, अमित जायसवाल, लिपि दास गुप्ता, वंदना कुमारी, सरिता चौहान, बृहस्पति कश्यप, भारती सिंह, सीमा दिघरस्कर, राखी कोस्टा, प्रभास शुक्ला, प्रीति, रवि, आभा पांडे, रजनी श्रीवास, नागमणि राव, संतोषी मेहता, रेखा गला, शेफाली घोष, सुनीता जायसवाल, पुष्पा पटेल, उषा चंद्र, रूबी हनीफी, भानुमति नेताम, ताराबाई, आयुषी जैन, सीना बिन्नी, राजश्री साहू, दिव्या भौमिक, रेणुका मसीह, हेमलता कश्यप, सविता शर्मा, बबीता मिश्रा, माया कपाले, वंदना देवांगन, नीलम सैम, सफीना, दिव्या, गीता रावत, किरण ठाकुर, रामकली जायसवाल, दुर्गेश साहू, किरण बाला पांडे, प्रभा तिवारी, गीता मंडल और सुषमा महतो शामिल रहीं।

सभी सदस्यों ने एक सुर में कहा कि समाज सेवा ही सच्ची मानव सेवा है और किसी के चेहरे पर मुस्कान लाना ही मानवता का सबसे बड़ा धर्म है। महिला कल्याण समाज ने यह संदेश भी दिया कि आगामी वर्षों में भी ऐसे कार्यक्रम निरंतर जारी रहेंगे ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद परिवारों तक सहायता पहुँचाई जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!