मुख्य मार्ग पर शराब दुकान के विरोध में उबाल, ग्रामीणों का पैदल मार्च और कलेक्टोरेट घेराव

0
Screenshot_20251119_131132.jpg

मुंगेली । सेतगंगा मुख्य मार्ग पर प्रस्तावित शासकीय शराब दुकान को लेकर मंगलवार को ग्राम सिपाही एवं आसपास के ग्रामीणों ने तीव्र विरोध जताया। यह दुकान ग्राम पंचायत बोदा के अंतर्गत प्रस्तावित है, लेकिन इसका स्थान सिपाही गांव के मुख्य आवागमन मार्ग पर पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र में शराब दुकान खुलने से सामाजिक वातावरण बिगड़ेगा और महिलाओं-बच्चों की सुरक्षा को खतरा उत्पन्न होगा।

सुबह से ही ग्रामीणों के संभावित प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस एवं प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। चातरखार बाईपास सहित अन्य मार्गों पर कड़ी नाकेबंदी की गई और बड़ी संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती की गई। प्रशासन का उद्देश्य ग्रामीणों के कलेक्टोरेट पहुँचने के मार्च को रोकना था, मगर ग्रामीण पुलिस की रोक के बावजूद पीछे नहीं हटे।

कई स्थानों पर रोके जाने के बाद भी सैकड़ों ग्रामीण पैदल ही आगे बढ़ते रहे और लगभग 12 किलोमीटर की दूरी तय कर शाम 6 बजे कलेक्टोरेट परिसर पहुँच गए, जहाँ उन्होंने घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए विरोध दर्ज कराया और अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।

ग्रामीणों ने कलेक्टर को स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि सिपाही–सेतगंगा मुख्य मार्ग पर प्रस्तावित शराब दुकान को तत्काल निरस्त नहीं किया गया और ग्रामवासियों की सहमति के बिना जबरन दुकान खोलने की कोशिश की गई, तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ी तो इस मुद्दे को उच्च न्यायालय तक ले जाया जाएगा।

प्रदर्शन में शामिल ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय जाने वाले बच्चों, महिलाओं, युवतियों और राहगीरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुख्य सड़क पर शराब दुकान खोलना किसी भी दृष्टि से उचित नहीं है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप कर दुकान का प्रस्ताव निरस्त करने की मांग की है। प्रशासन ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!