विवेक शर्मा बने छत्तीसगढ़ के नए महाधिवक्ता, प्रफुल्ल कुमार भारत का इस्तीफ़ा स्वीकार

0
IMG-20251121-WA1003.jpg

रायपुर । छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के नए महाधिवक्ता (Advocate General) के रूप में विवेक शर्मा की नियुक्ति कर दी है। अब तक अतिरिक्त महाधिवक्ता (Additional Advocate General) के रूप में कार्यरत विवेक शर्मा को राज्य सरकार ने पदोन्नत कर महाधिवक्ता बनाया है।

राज्य सरकार द्वारा जारी आधिकारिक आदेश के अनुसार, वर्तमान महाधिवक्ता प्रफुल्ल कुमार भारत का इस्तीफ़ा स्वीकार कर लिया गया है। उनके इस्तीफ़े के बाद विधि एवं विधायी कार्य विभाग ने नए महाधिवक्ता की नियुक्ति संबंधी आदेश शुक्रवार को जारी किए।

बताया जा रहा है कि विवेक शर्मा ने लंबे समय से राज्य सरकार के विभिन्न महत्वपूर्ण मामलों में प्रभावी भूमिका निभाई है। उनकी कानूनी दक्षता और अनुभव को देखते हुए सरकार ने उन्हें राज्य के सर्वोच्च विधिक पद की जिम्मेदारी सौंपी है।

नए महाधिवक्ता के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद विवेक शर्मा अब राज्य सरकार की ओर से उच्च न्यायालय सहित अन्य उच्च स्तरीय न्यायिक मामलों में पैरवी करेंगे। उनकी नियुक्ति से विधिक मामलों में सरकार की स्थिति और मजबूत होने की उम्मीद है।

देखिए आदेश 👇

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!